क्रिकेटखेलराष्ट्रीय

हैदराबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज… कई घायल; देखें VIDEO

हैदराबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मुकाबले की टिकट बिक्री के दौरान भगदड़ मच गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए। दरअसल, 25 सितंबर को हैदराबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाना है। गुरुवार को इसकी टिकट बिक्री शुरू होनी थी। जिसके लिए देर रात से ही क्रिकेट फैंस स्टेडियम के बाहर जुटने लगी और भगदड़ मच गई।

काउंटर टिकट खुलते ही मची भगदड़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। 25 सितंबर को होने वाले इस मैच के लिए फैंस जिमखाना मैदान में टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा।

टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट फैंस बुधवार से ही जिमखाना में जमा होने लगे थे। गुरुवार सुबह तक यहां लंबी-लंबी कतारें लग गई। जैसे ही काउंटर टिकट के लिए गेट ओपन हुए तो लोगों ने भगदड़ मचा दी। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

2019 के बाद अब खेला जाएगा अंतर्राष्ट्रीय मैच

कुछ फैंस का कहना है कि दिसंबर 2019 के बाद से हैदराबाद में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर फैन्स काफी उत्साहित थे। ऑनलाइन टिकट की बिक्री को कुछ ही मिनटों में बंद कर दिया गया था। जिसके बाद ऑफलाइन टिकट सेल शुरू की गई।

वहीं जिमखाना के बाहर क्रिकेट फैंस हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) का विरोध करते भी पाए गए। फैंस का कहना है कि HCA ने टिकट बिक्री में घोटाला किया है और टिकटों की कालाबाजारी हो रही है।

कहां खेला जाएगा दूसरा टी-20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। दूसरा टी-20 नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button