
एंटरटेनमेंट डेस्क। ग्रैमी अवार्ड्स 2024 की लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट में पीएम मोदी के लिखे गीत एबंडेंस इन मिलेट्स को ग्रैमी अवार्ड 2024 के बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस (Best Global Music Performance) श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की सलाह पर सिंगर फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने इस गाने को लिखा है।
ग्रैमी अवार्ड 2024 की लिस्ट आई सामने
ग्रैमी अवार्ड 2024 के गाने के नॉमिनेशन लिस्ट में 7 गानों को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है। जिसमें से एक गाना भारत का भी है। यह गाना एबंडेंस इन मिलेट्स है जो कि प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के हिस्से से लिया गया है। इस हिस्से को सिंगर फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने अपने गाने में शामिल किया है। इस गाने में बाजरा की खेती और अनाज के तौर पर इसके फायदों के बारे में बताया गया है।
इस वजह से लिखा था गीत
पीएम मोदी के सुझाव पर वर्ष 2023 को ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ (International Year of Millet) के तौर पर मनाया जा रहा है। पीएम मोदी लगातार देश के मोटे अनाजों को भोजन का मुख्य अंग बनाने पर जोर देते रहे हैं। इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दुनिया को मोटे अनाज के फायदे बताने के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता फाल्गुनी शाह और गौरव शाह से मुलाकात के दौरान इस सब्जेक्ट पर गाना बनाने की सलाह दी थी। इसके बाद दोनों ने मिलकर यह गीत लिखा था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष में कही थी ये बात
पीएम मोदी ने दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि, मुझे खुशी है कि आज जब दुनिया ‘अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष (International Year of Millet) मना रही है, तो भारत इस कैंपेन को लीड कर रहा है। किसानों और नागरिकों के प्रयासों से ‘श्री अन्न’ भारत और विश्व की समृद्धि में एक नए आयाम जोड़ेगा।
जून में रिलीज हुआ था गाना
एबंडेंस इन मिलेट्स गाना 16 जून को रिलीज हुआ था। इस गीत के रिलीज होने से पहले फाल्गुनी शाह ने बताया था कि, यह गीत अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार किया गया है। ये गीत पीएम मोदी, मैंने और मेरे पति गौरव शाह ने साथ मिलकर लिखा है। उन्होंने बताया था कि इस गीत की रचना दुनिया में भुखमरी को कम करने और अत्यंत पोषक अनाज के महत्व को बढ़ाने और जागरुकता बढ़ाने के लिए की गई है।
ग्रैमी अवार्ड विजेता रह चुकी हैं फाल्गुनी शाह
फाल्गुनी शाह 2022 में भी ग्रैमी पुरस्कार से नवाजी जा चुकी हैं, उन्हें यह पुरस्कार ए कलरफुल वर्ल्ड (A Colorful World) के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम कैटिगरी में मिला था। अवार्ड जीतने के बाद उन्होंने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की और उसी दौरान उन्होंने मोटे अनाज को लेकर एक गीत की रचना करने का विचार पीएम मोदी ने उनके साथ साझा किया था।
(इनपुट – सोनाली राय)
ये भी पढ़ें- Rashmika Deepfake Video : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, दर्ज की FIR