जबलपुरमध्य प्रदेश

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

जबलपुर। ददरगवां गांव में बीती रात एक दर्दनाक घटना हुई। पति ने पहले तो पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फिर खुद ने खेत में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। वहीं सूचना मिलने के बाद कुंडम थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस पूरे घटनाक्रम की जांच प्रारंभ कर दी है।

पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अधिकतर लोग खेती किसानी पर ही निर्भर हैं। कुंडम थाने से लगभग 20 किलोमीटर दूर ददरगवां गांव में मंगलवार को देर रात पति-पत्नी पुन्नू शाह और मंगी बाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद को लेकर आशंका जताई जा रही है कि इसके बाद पुन्नू शाह ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और इसके बाद पुन्नू ने 2 किमी दूर अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिवार को नहीं लगी घटनाक्रम भनक

जानकारी के अनुसार पुन्नू शाह उसकी पत्नी मंगी बाई के अलावा घर पर उसकी 18 साल की बेटी और बहू भी सो रही थी। किसी को भी घटनाक्रम के बारे में कुछ जानकारी नहीं है। बुधवार को सुबह जब परिवार सोकर उठा तो देखा कि मंगी भाई कमरे में मृत अवस्था में पड़ी हुई है। वहीं पुन्नू की तलाश की गई, लेकिन वह घर में नहीं मिला। जब परिवार वालों ने खेत में जाकर देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ मिला था। सूचना पर कुंडम थाना पुलिस के बल मौके पर पहुंचे। दोनों शवों का एफएसएल की टीम ने परीक्षण करके पोस्टमार्टम के लिए कुंडम अस्पताल भिजवाया गया। अब पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है कि आखिर क्या कारण हो सकता है कि पुन्नू शाह ने इस घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से गांव में मातम छाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...