
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब कांड मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 18 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था। ईडी ने शराब कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें आज यानी 21 दिंसबर को पेश होने को कहा था। वहीं, ईडी के नोटिस का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, ईडी का यह समन भी पिछले समन की तरह अवैध है। इस समन को वापस लेना चाहिए, क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।
कार्रवाई को नजर अदांज कर विपश्यना शिविर के लिए रवाना
आज सीएम को ED के समक्ष पेश होना था, लेकिन वे ED के नोटिस को नजरअदांज कर आनंदगढ़ में धम्म-धज विपश्यना योग केंद्र तक पहुंच चुके हैं। जहां वे अगले 10 दिन तक मेडिटेशन करेंगे। विपश्यना का मतलब है, चीजों को वैसे ही देखना जैसे वे हकीकत में हैं। विपश्यना, ध्यान की सबसे प्राचीन तकनीकों में से एक है।
दूसरी बार नहीं होंगे ईडी के सामने पेश
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में इस साल ईडी ने 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए 2 नवंबर को समन जारी किया था, लेकिन वह 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद 18 दिसंबर को ईडी ने उन्हें एक बार फिर नोटिस जारी करके 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था। यह दूसरी बार है जब केजरीवाल ईडी के नोटिस पर पेश नहीं होंगे।