भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पहले पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद ने भी कुंए में कूदकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना मेहगांव थाना क्षेत्र की है।
छत पर ले जाकर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 32 वर्षीय विष्णु जादौन उर्फ मोनू का 30 वर्षीय पत्नी मोनिका जादौन से झगड़ा हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी महिला को खींचकर छत पर ले गया और वहां रखी कुल्हाड़ी उठाकर ताबड़तोड़ कई वार किए। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद खुद भी कुएं में कूद गया। परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पीएम के लिए भेजे गए शव
गांव वालों ने मोनू को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, पुलिस ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
इंदौर में पति ने चाकू और ईंट से पत्नी पर किया था जानलेवा हमला
हाल ही में ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई थी। जहां घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी पर चाकू और ईंट से जानलेवा हमला कर दिया था। आरोपी महिला को खींचते हुए कमरे से बाहर लाया और घर की बालकनी में ईंट और चाकुओं से मारता रहा, लहूलुहान हालत में महिला चिल्लाती रही। लेकिन हैवान पति उसे लगातार मारता रहा। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।