ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

60 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ाए पति-पत्नी और वो… 8 ग्राम ‘म्याऊं-म्याऊं’ भी बरामद, कुल 15 लाख का माल जब्त

इंदौर। नशा तस्कर लगातार इंदौर में अपने पैर पसार रहे हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए क्राइम ब्रांच लगातार तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। इस बार इंदौर क्राइम ब्रांच ने पति-पत्नी और उनके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है जो शहर के कई इलाकों में नशे की खेप ले जाया करते थे। आरोपियों के पास से 60 ग्राम हेरोइन पकड़ाई है। इसके साथ ही सदर बाजार के रहने वाले एक अन्य आरोपी शाहरुख पिता अय्यूब के पास से 8 ग्राम MDMA नामक मादक पदार्थ बरामद किया गया है। शाहरूख अर्टिगा कार से शहर में मादक पदार्थ देने जाता था, उस पर शहर के अलग-अलग थानों में 11 अपराध दर्ज हैं।

बिना नंबर की गाड़ियों से करते थे तस्करी

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के विजय नगर इलाके के रेडिसन चौराहे पर आरोपी तिरु अपनी पत्नी चांदनी के साथ किसी को हेरोइन देने आया है। पुलिस ने जब दोनों को प्लानिंग बनाकर पकड़ा तो उनके पास से 60 ग्राम हेरोइन मिली। बाद में पुलिस ने तफ्तीश की तो इनका एक और साथी भी पकड़ा गया।

पुलिस के मुताबिक तिरू और चांदनी ने अपने दोस्त अजय को भी इस काम के लिए जोड़ रखा था। तिरु और उसकी पत्नी चांदनी बिना नंबर की गाड़ियों से तस्करी करते थे। इस दौरान वह अजय को भी साथ रखते थे। अजय दो पहिया बाइक के टूल बॉक्स में छोटी-छोटी पुड़िया में हेरोइन रखकर ले जाता था। जब ग्राहक आता था तो पहले तिरु उससे लेनदेन की बात कर लेता था। इसके बाद उसकी पत्नी चांदनी मादक पदार्थ की डिलेवरी देती थी। कोई भी इनका पीछा या गाड़ी ट्रेस न कर सके, इसलिए हमेशा बिना नंबर की बाइक पर ही मादक पदार्थों की डिलीवरी करने जाते थे।

MDMA है “म्याऊं-म्याऊं”

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में MDMA को म्याऊं म्याऊं भी कहा जाता है। इस ड्रग को व्हाइट मैजिक के नाम से भी बाजारों में जाना जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम मेफेड्रोन है, जो कि पूरी तरह से बाजारों में प्रतिबंधित है। इसे सिंथेटिक ड्रग्स भी कहा जाता है। म्यांऊं-म्याऊं की इन दिनों रेव पार्टियों में खूब मांग है। डीसीपी के मुताबिक इन तस्करी के दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों से जब्त किए गए माल की कुल कीमत 15 लाख रूपए हैं।

 

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : स्टूडेंट्स के बीच कमेंट्स को लेकर विवाद, चाकू से किया हमला, घटना CCTV में कैद; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button