
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के बहुचर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के फरार कुख्यात आरोपी बिट्टू गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात आरोपी बिट्टू गौड़ पर हत्या सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। आरोपी पर पुलिस तीन हजार का इनाम भी घोषित कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य है, जिसने फरियादी को धमकाने का भी प्रयास किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
#इंदौर : बहुचर्चित #अनिल_दीक्षित_हत्याकांड का आरोपी सौरभ उर्फ #बिट्टू गिरफ्तार। आरोपी पर था तीन हजार रुपए का इनाम : #निमिष_अग्रवाल, डीसीपी #क्राइम_ब्रांच इंदौर@dcpcrimeindore @MPPoliceDeptt @CrimeIndore#CrimeBranchIndore #MPNews #PeoplesUpdate #Indore pic.twitter.com/ArPoHZu06Z
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 24, 2023
क्या है पूरा मामला
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने हीरा नगर थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित अनिल दिक्षित हत्याकांड के कुख्यात आरोपी सौरभ उर्फ बिट्टू गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर तेजाजी नगर, एरोड्रम, मल्हारगंज सहित कई थाना क्षेत्रों में गंभीर अपराध दर्ज हैं। आरोपी ने हत्या के प्रकरण के मुख्य दो गवाहों को बयान बदलने के लिए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हीरा नगर थाना क्षेत्र में अनिल दीक्षित को गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, तभी से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा तीन हजार का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी।