ताजा खबरराष्ट्रीय

ओडिशा के बालासोर में मोटरसाइकिल-ट्रक की टक्कर, 2 लोगों की मौत

बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में एक मोटरसाइकिल के ट्रक से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, हादसा गुरुवार रात उलूदा चक के पास हुआ। कमर्दा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रेमदा नायक ने बताया कि, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बलियापाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

महाराष्ट्र में दो अलग-अलग आग की घटनाओं में दो बच्चों समेत तीन की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में दो अलग-अलग जगहों पर लोगों के जलकर मरने की खबर आई है। पहला हादसा ठाणे के घोड़बंदर रोड पर हुआ, जहां एक कंटेनर में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं दूसरा सेमिनरी हिल्स इलाके में गौरखेड़े कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक घर में आग लगने से हादसा हुआ। यहां दो बच्चों की जलकर मौत हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button