ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

नहीं रहे डायरेक्टर प्रदीप सरकार, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई। मशहूर डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर फिल्म परिणीता से अपने करियर की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो डायलिसिस पर थे और उनकी बॉडी में पोटेशियम का लेवल काफी कम हो गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें तड़के तीन बजे अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया।

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने दी जानकारी

बॉलीवुड फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्विटर पर प्रदीप सरकार की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- प्रदीप सरकार दादा, RIP।

एक्टर मनोज बाजपेयी ने प्रदीप की फोटो शेयर की और लिखा- ओह, ये बहुत शॉकिंग है। RIP दादा।

एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा- हम में से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, ‘दादा’ के निधन की खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल है। मेरी गहरी संवेदना। मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। RIP दादा।

 

बेहतरीन लेखक भी थे प्रदीप

प्रदीप सरकार ने साल 2005 में परिणीता के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने निर्देशक के तौर पर साल 2007 में फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’, 2010 में फिल्म ‘लफंगे परिंदे’, 2014 में फिल्म ‘मर्दानी’ और साल 2018 में ‘हेलीकाप्टर ईला’ जैसी फिल्में बॉलीवुड को दी।

प्रदीप की फिल्मों को काफी पसंद किया गया। वेब सीरीज की दुनिया में भी वे सक्रिय थे। उन्होंने फॉरबिडेन लव और दुरंगा जैसी वेब सीरीज बनाई थीं। उनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में होती है। वे एक बेहतरीन लेखक भी थे। फिल्मों में आने से पहले प्रदीप सरकार ने सालों तक ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में काम किया था।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button