
मुंबई। मशहूर डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर फिल्म परिणीता से अपने करियर की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो डायलिसिस पर थे और उनकी बॉडी में पोटेशियम का लेवल काफी कम हो गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें तड़के तीन बजे अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया।
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने दी जानकारी
बॉलीवुड फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्विटर पर प्रदीप सरकार की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- प्रदीप सरकार दादा, RIP।
Pradeep Sarkar. Dada. RIP. pic.twitter.com/htxK4PiTLN
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 24, 2023
एक्टर मनोज बाजपेयी ने प्रदीप की फोटो शेयर की और लिखा- ओह, ये बहुत शॉकिंग है। RIP दादा।
Ohh! That’s so shocking!
Rest in peace Dada!!🙏 https://t.co/wOCqOlVd5Z— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 24, 2023
एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा- हम में से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, ‘दादा’ के निधन की खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल है। मेरी गहरी संवेदना। मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। RIP दादा।
The news of Pradeep Sarkar’s demise, ‘Dada’ to some of us is still hard to digest.
My deepest condolences 💐. My prayers are with the departed and his family. RIP Dada 🙏— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 24, 2023
बेहतरीन लेखक भी थे प्रदीप
प्रदीप सरकार ने साल 2005 में परिणीता के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने निर्देशक के तौर पर साल 2007 में फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’, 2010 में फिल्म ‘लफंगे परिंदे’, 2014 में फिल्म ‘मर्दानी’ और साल 2018 में ‘हेलीकाप्टर ईला’ जैसी फिल्में बॉलीवुड को दी।
प्रदीप की फिल्मों को काफी पसंद किया गया। वेब सीरीज की दुनिया में भी वे सक्रिय थे। उन्होंने फॉरबिडेन लव और दुरंगा जैसी वेब सीरीज बनाई थीं। उनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में होती है। वे एक बेहतरीन लेखक भी थे। फिल्मों में आने से पहले प्रदीप सरकार ने सालों तक ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में काम किया था।