ताजा खबरभोपाललाइफस्टाइल

विंटर वेडिंग के लिए मशरूम सिल्क, जैकॉर्ड विद चंदेरी स्टाइल जैकेट खास

शादियों में अब जरी और सीक्वेंस वर्क वाली जैकेट्स से स्टाइल रहेगी बरकरार

प्रीति जैन- विंटर वेडिंग के दौरान लेडीज को खासतौर पर परेशानी होती है कि उनकी ड्रेस कहीं शॉल या जैकेट में छुप न जाए। अपने लुक को बरकरार रखने के लिए कई बार लेडीज कड़कड़ाती ठंड में भी विंटर वियर पहनने से बचती हैं। लेडीज की इस परेशानी को समझते हुए अब डिजाइनर विंटर वेडिंग वूलन कलेक्शन भी लॉन्च करने लगे हैं, जो कि लहंगे, साड़ी या किसी भी एथनिक वियर के साथ पहने जा सकते हैं।

इनका लुक इतना खूबसूरत होता है कि यह ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करते नजर आते हैं। सॉफ्ट वूलन मटेरियल पर सीक्वेंस वर्क, जरी वर्क, आरी वर्क, कट-दाना व मोतियों के काम के साथ ही डिफरेंट स्टाइल की फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी होती है। जैकेट स्टाइल में चंदेरी, ब्रोकेड के ऊपर बारीक काम किया जाता है।

ब्लश पिंक बटरफ्लाई जैकेट

ब्लश पिंक बटरफ्लाई स्टाइल में कैप स्टाइल जैकेट को वेस्टर्न व इंडियन एथनिक अटायर के साथ पहन सकते है। मेंडरिन नेकलाइन में इसे तैयार किया गया है।

सिल्क स्टाइल

मशरूम सिल्क फ्यूजन जैकेट के ऊपर ट्रेडिशनल हैंड एम्ब्रॉइडरी की गई है। कंटेंपरेरी स्टाइल की इस जैकेट में साइड में लहरिया वर्क भी देखने को मिलता है। इसे साड़ी या पलाजो-क्रॉप टॉप के साथ टीमअप किया जा सकता है।

एमराल्ड कलर जैकेट

चंदेरी, महेश्वरी या सिल्क की साड़ी के साथ एमरॉल्ड कलर की ग्रीन वेलवेट जैकेट पहन सकते हैं। इसके ऊपर बारीक जरी-जरदोजी का काम किया गया है, जो कि विंटर में साड़ी को स्टाइलिश लुक देगा।

अब शादी में पहनने के लिए आईं एथनिक जैकेट

इस समय ब्रोकेड, वेलवेट और जैकॉर्ड फेब्रिक को वूलन के साथ तैयार किया जा रहा है, ताकि वेडिंग में स्टाइल के साथ इन्हें पहनकर ठंड से बचा जा सके और ड्रेस का लुक भी बना रहे। जैकॉर्ड- चंदेरी फेब्रिक में जैकेट, मशरूम सिल्क, बनारसी ब्रोकेड में लैपल जैकेट, वेलवेट विद लेस वर्क जैकेट ट्रेंड में रहेंगी। यह सभी जैकेट एथनिक वियर के साथ पहनकर स्टाइल एड की जा सकती है और ठंड से बचा जा सकता है। इस बार काफी सारा कलेक्शन डिजाइनर्स ने पेश किया है। – रुचि नाहर, फैशन डिजाइनर

संबंधित खबरें...

Back to top button