ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हालां वन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके में यह मुठभेड़ हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट किया- मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

आज की अन्य खबरें….

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल बढ़ा, अगस्त 2024 तक जिम्मेदारी संभालेंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी कि अब अजय भल्ला अगस्त 2024 तक जिम्मेदारी संभालेंगे। कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी भल्ला को अगस्त 2019 में गृह सचिव नियुक्त किया गया था। भल्ला को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होना था। उनका कार्यकाल पहली बार 17 अक्टूबर, 2020 को 22 अगस्त, 2021 तक बढ़ाया गया था। इसके बाद भल्ला का कार्यकाल 2021 और 2022 में एक-एक साल के लिए बढ़ाया गया था। आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भल्ला की सेवा को 22 अगस्त, 2023 से आगे एक साल की अवधि के लिए यानी 22 अगस्त, 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

नई दिल्ली। आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने सिसौदिया की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को और समय दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई सितंबर में होगी।

दिल्ली जा रही INDIGO फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, पटना में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली। दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में खराबी आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान को जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आपात स्थिति में उतारना पड़ा। पटना-दिल्ली मार्ग पर संचालित इंडिगो की फ्लाइट तकनीकी समस्या के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई। विमान के रवाना होने के तीन मिनट बाद पायलट ने इसके एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया। पायलट के अनुसार, किसी और सहायता की आवश्यकता नहीं थी। एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। अधिकारी के अनुसार, विमानन कंपनी उक्त उड़ान के सभी यात्रियों को एक अलग उड़ान में समायोजित कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button