क्रिकेटखेल

रवि शास्त्री ने जाते-जाते कहा, हम एक-दो आईसीसी ट्रॉफी जीत सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका

अब पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ होंगे टीम इंडिया के अगले कोच

आईसीसी टी-20 विश्व कप-2021 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो गया। इसी के साथ मुख्च कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी खत्म हो गया। इस सफर में तमाम सफलताओं के बीच रवि शास्त्री अपनी टीम को आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए। अब इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के अगले कोच होंगे। द्रविड़ न्यूजीलैंड सीरीज से टीम की कमान संभालेंगे। शास्त्री ने उम्मीद जताई है कि वह जो काम नहीं कर सके वो काम द्रविड़ करेंगे और देश को आईसीसी ट्रॉफी दिलाएंगे। शास्त्री को लगता है कि उनके उत्तराधिकारी राहुल द्रविड़ को विरासत में एक शानदार टीम मिली है। 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बार उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो न सका।

ये टीम हर चुनौती को स्वीकार कर सकती है: रवि

रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में कहा- एक टीम के तौर पर आपनी अपेक्षा से ज्यादा हासिल किया है। पिछले पांच साल में पूरी दुनिया में जाकर हर फॉर्मेट में आपने टीमों को हराया है। ये क्रिकेट इतिहास की सबसे बढ़िया टीम गिनी जाएगी, क्योंकि हर किसी के सामने देखने के लिए रिजल्ट हैं। शास्त्री ने आगे कहा- आखिरी टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा। हम एक-दो आईसीसी ट्रॉफी जीत सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आपको फिर मौका मिलेगा, अब अनुभव के साथ आगे बढ़ेंगे। जिंदगी में सिर्फ वही सब कुछ नहीं है जो आपने हासिल किया, ये भी मायने रखता है कि आप कहां से आए हैं। शास्त्री ने अंत में कहा- ये टीम हर चुनौती को स्वीकार कर सकती है, इसकी यही सबसे बड़ी खासियत है। शास्त्री स्पीच खत्म होने के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों से गले मिलते नजर आए।

ऐसा रवि शास्त्री का सफर

रवि शास्त्री कोच रहते टीम ने दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। टीम श्रीलंका में भी टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही। वहीं साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड में टीम को टेस्ट सीरीज में हार मिली। आईसीसी टूर्नामेंट्स में तो टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन इसके आगे नहीं जा सकी। फिर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी। इसके बाद शास्त्री के पास आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 में इस कमी को दूर करने का मौका था, लेकिन टीम सुपर-12 से आगे ही नहीं जा सकी।

खेेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button