जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा में भीषण हादसा : खड़े डंपर में घुसी तीर्थयात्रियों से भरी बस; बनारस से बेंगलुरु लौट रही थी बस, 12 लोग घायल

रीवा। मध्य प्रदेश में बस हादसों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। इसी बीच मंगलवार तड़के रीवा में NH-30 पर तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खड़े डंपर से टकरा गई। बस उत्तर प्रदेश के बनारस से कर्नाटक के बेंगलुरु लौट रही थी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और करीब 12 लोग घायल हो गए। जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक दर्जन घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन मौके पर पहुंचे हैं। कलेक्टर-एसपी ने संयुक्त रूप से बताया कि दूसरी बस से तीर्थयात्रियों को भेजने का इंतजार किया जा रहा है। ये हादसा मनगवां​हाईवे के नरेंद्र मोटर्स के पास मंगलवार की सुबह 4.45 बजे हुआ है।

सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई बस।

बनारस से लौट रहे थे तीर्थयात्रियों

पुलिस के मुताबिक, बस क्रमांक केए 51 डी 9359 से कर्नाटक के 49 तीर्थयात्रियों दो दिन पहले बनारस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर गए थे। बस लौटते समय मंगलवार की अल सुबह मनगवां हाईवे के किनार खड़े एक डंपर से टकरा गई। हादसे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि दो लोगों के अलावा सब की हालत सामान्य है।

बस हादसे में ये हुए घायल

बस दुर्घटना में घायलों में नवीन पिता गौरी प्रसाद, लक्ष्मी देवी पत्नी संतवा, जय लक्ष्मी पत्नी मूर्तन गप्पा, राजेश पुत्र कृष्णमूर्ति, एम श्रीवसन पिता गजानन, एनसीया पत्नी नारायण अप्पा, मंजूनाथ पुत्र श्रीनिवासन, जयप्पा पत्नी श्रीनिवासन, मुन्नी लक्षमी अप्पा पत्नी मुनुरेड्डी एवं सुधा पत्नी मंजूनाथ सभी निवासी अंजनापुर बेंगलुरु शामिल है।

ये भी पढ़ें: MP News : जबलपुर से मंडला जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 6 यात्री घायल, मौके पर मची चीख-पुकार; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button