अन्यमनोरंजन

Big Boss 15 : तेजस्वी प्रकाश ने जीती ट्रॉफी, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #Boycott बिग बॉस; कुंद्रा बोले- मेरा बहुत सी चीजों से विश्वास उठ गया

बिग बॉस सीजन 15 के विनर का एलान हो गया है। ये ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश ने अपने नाम कर ली है। हालांकि हर किसी को लग रहा था कि करण कुंद्रा या शमिता शेट्टी में से कोई विनर होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि तेजस्वी की इस जीत से कई सेलेब्स और सोशल मीडिया नाराज आ रहे हैं।

ट्रॉफी के साथ मिला कैश

तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस 15 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए कैश भी मिला है।

तेजस्वी प्रकाश ने जीती ट्रॉफी
बिग बॉस सीजन 15 की विजेता बनीं तेजस्वी प्रकाश।

ये टॉप 3 में रहे

बिग बॉस 15 के टॉप 3 में इस बार तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और प्रतीक सेहजपाल पहुंचे। हालांकि शमिता शेट्टी को भी काफी मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था। लेकिन वो टॉप 3 में अपनी जगह नहीं बना पाईं और टॉप 4 में आकर ही घर से बेघर हो गईं।

प्रतीक सेहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा।

तेजस्वी की जीत से नाराज फैंस

जहां एक तरफ तेजस्वी की जीत से उनके फैंस बेहद खुश हैं वहीं दूसरी ओर कई फैंस उनकी जीत से नाराज है। बता दें कि सोशल मीड‍िया पर तेजस्वी और ब‍िग बॉस शो के ख‍िलाफ यूजर्स अपनी नाराजगी जाह‍िर कर रहे हैं। शो का विनर अनाउंस होते ही ट्व‍िटर पर तेजस्वी के ख‍िलाफ यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए। कई यूजर्स शो को बॉयकॉट करने की बातें कर रहे हैं।

कई यूजर्स ने शो में तेजस्वी की जीत को फिक्स्ड बताया, तो कुछ ने प्रतीक सहजपाल को ट्रॉफी का असली हकदार कहा है। देख‍ें यूजर्स ने क्या लिखा…

एक यूजर ने लिखा नहीं, वो हकदार नहीं है, कलर्स की बहू है इसल‍िए उसे विनर बनाया गया। दूसरे यूजर ने लिखा कलर्स हमेशा बायस्ड रहता है।

प्रतीक सहजपाल को बताया विनर

एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्वीट शेयर कर लिखा- बिग बॉस 15 का विनर प्रतीक है। अनाउंसमेंट के समय स्टूडियो की साइलेंस ने सब कुछ बयां कर दिया। सिर्फ एक ही डिजर्विंग विनर है। प्रतीक सहजपाल आपने दिल जीते हैं।

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ट्वीट शेयर कर लिखा- प्रतीक सहजपाल आप मेरे विनर हो और हमेशा रहोगे। आपने बहुत अच्छा किया है। आपकी जर्नी, गेम और शो के प्रति आपके पैशन से मुझे प्यार हो गया है।

मेरा कई चीजों से विश्वास उठ गया : करण कुंद्रा

करण कुंद्रा ने ट्वीट शेयर कर लिखा- मेरी इस पूरी जर्नी के दौरान आपने मुझ पर जो प्यार, समर्थन और दया बरसाई, उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। देर से ट्वीट करने के लिए क्षमा करें। आज बहुत सी चीजों से मेरा विश्वास उठ गया है, लेकिन आशा करता हूं खुद से नहीं। आप सभी मेरे साथ एक चट्टान की तरह खड़े रहे।

मनोरंजन की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button