इंदौरमध्य प्रदेश

MP Auto Show 2022 : CM शिवराज बोले- ई-व्हीकल का उपयोग करके इंदौर एक नया रिकॉर्ड बनाएगा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में इंदौर में एमपी ऑटो शो 2022 का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव, लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मौजूद रहे।

एमपी ऑटो शो

सीएम शिवराज ने एमपी ऑटो शो 2022 इंदौर में विभिन्न ऑटो निर्माता कंपनियों के व्हीकल उत्पादों को गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में लॉन्च किया।

इंदौर नया रिकॉर्ड बनाएगा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में पहले से नंबर वन हैं। हम क्लीन सिटी तो हैं ही अब ग्रीन सिटी बनने वाले हैं। अब ई-व्हीकल का उपयोग करके एक नया रिकॉर्ड इंदौर बनाएगा।

नए वाहन लॉन्च किए गए : CM

सीएम ने कहा कि ये केवल एक शो नहीं है। आज यहां नए वाहन लॉन्च किए गए हैं। जिनको लॉन्च किया उनकी बिक्री भी प्रारंभ हो गई है। ये इन्वेस्टमेंट की दिशा में एक नई क्रांति मध्यप्रदेश की धरती में हो रही है।

‘MP तेजी से विकास कर रहा है’

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। 2021-22 में मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट 19.7% है जो हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा है। जीडीपी बढ़कर साढ़े 11 लाख करोड़ हो गई है। देश की GDP में MP का योगदान 3.6% से बढ़कर 4.6% हो गया है। प्रति व्यक्ति आय 1.24 लाख हो गई है।

गेहूं के उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ा

सीएम ने कहा कि हमारा लगातार निर्यात बढ़ रहा है। हम बाकी चीजों का एक्सपोर्ट तो कर ही रहे हैं। अब गेहूं का भी एक्सपोर्ट कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के बासमती राइस की सुगंध अमेरिका और कनाडा में धूम मचा रही है। गेहूं के उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ चुके हैं।

‘2 सालों में 650 से ज्यादा उद्योग MP में आए’

सीएम ने कहा कि कोविड काल में पिछले दो सालों में 650 से ज्यादा उद्योग मध्यप्रदेश में आए हैं। 40 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश आया है। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का नारा दिया।

‘नौजवानों को चिंता करने की जरूरत नहीं’

सीएम ने कहा कि खेती, फूड प्रोसेसिंग में प्रदेश उन्नति कर रहा है। मई महीने में हम नई स्टार्टअप पॉॉलिसी ला रहे हैं। नौजवानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां निवेश के लिए नया माहौल बना रहे हैं।

‘मध्यप्रदेश अद्भुत प्रदेश है’

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश अद्भुत प्रदेश है। हिंदुस्तान के हृदय में स्थित है। हमारे पास जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है। पानी, बिजली, इन्फ्रा सब कुछ यहां है। पीथमपुर में 2 लाख के आसपास लोग उद्योगों में काम करते हैं। यहां बाहर से जो भी आता है वे सभी के साथ घुल-मिल जाता है।

‘इथेनॉल पॉलिसी ला रहे हैं’

सीएम ने कहा कि उद्योगों की मंजूरी के लिए हमने सिंगल विंडो बनाई है। 30 दिन के भीतर हम मंजूरी देते हैं। उद्योगों के लिए हमने अलग-अलग पॉलिसी बनाई है। लॉजिस्टिक वेयर, फार्मा पॉलिसी है। इथेनॉल पॉलिसी ला रहे हैं। प्रदेश में विभिन्न इंडस्ट्रियल पार्क बन रहे हैं।

युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर

सीएम ने कहा कि इस ऑटो-शो में छोटी-बड़ी करीब एक हजार कंपनीज के प्रतिनिधि आए हैं। सभी का हम हृदय से स्वागत करते हैं। इंडस्ट्री में जैसे ट्रेंड मैनपावर की जरूरत होती है। हम अपने यहां दे रहे हैं। युवाओं के लिए रोजगार के लिए नए अवसर सृजित कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

सीएम ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की है, जिसमें 1 लाख रुपए से 50 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। लोन की गारंटी सरकार लेगी। हम प्रति महीना रोजगार दिवस मना रहे हैं।

अगले साल MP में दो बड़े आयोजन

सीएम ने कहा कि अगले साल हम मध्यप्रदेश में दो बड़े आयोजन कर रहे हैं। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 7-8 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और 9-10 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जाएगा।

सीएम ने उद्योगपतियों से की मुलाकात

सीएम शिवराज ने इंदौर में ‘मध्यप्रदेश ऑटो शो’ कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व जर्मनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से पधारे उद्योगपतियों से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें- 108 संजीवनी एम्बुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस का लोकार्पण, CM बोले- प्रदेश में एम्बुलेंस की संख्या बढ़कर 2052 हो गई, ये लोगों की जिंदगी बचाने का काम करेगी

संबंधित खबरें...

Back to top button