नई दिल्ली। चेहरे पर अनचाहे बाल आपके लुक को खराब कर देते हैं। जिसके चलते महिलाओं हर महीने पार्लर जाकर फेशियल रिमूवल क्रीम या थ्रेडिंग के जरिए अपने अनचाहे बालों को हटवाती हैं। कहा जाए की घर में मौजूद सामान के इस्तेमाल से आपको इन बालों से छुटकारा मिल सकता है। घरेलू उपाय आपके चेहरे के बालों को प्राकृतिक रूप से हटाने में मदद कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कुछ होममेड फेस पैक जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
1. नींबू, चीनी और पानी
नींबू के रस में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो आपकी स्किन को चमकदार बनाती हैं। वहीं चीनी एक्सफोलिएंट की तरह काम करती है।
कैसे करें इस्तेमाल
1 चम्मच चीनी में 2 चम्मच नींबू का रस और तीन चम्मच पानी मिलाएं। अपने चेहरे पर कॉटन की मदद से एप्लाई करें। इसे कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए सूखने दें। उसके बाद अपना मुंह धो लें।
2. दलिया और केला
ये तरीका काफी आसान है। दलिया एक बेहतरीन, हाइड्रेटिंग स्क्रब बनाता है। ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। जो स्किन से रेडनेस को दूर करने में मदद करता है। ये चेहरे के बालों को हटाने के अलावा स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है।
कैसे करें इस्तेमाल
एक पके केले के साथ दो बड़े चम्मच दलिया मिलाएं और इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। 15 मिनट तक इससे मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें।
3. पपीता और हल्दी
इस पैक से आपका कॉम्पलेक्शन और स्किन का टेक्शर अच्छा होता है।
कैसे करें इस्तेमाल
पपीते को मैश करें और उसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। चेहरे पर अच्छे से मसाज करें और इस मास्क को कम से 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद चहरा धो लें।
ये भी पढ़ें- क्या आप भी हैं ड्राई स्किन से परेशान, घर पर ऐसे बनाएं एसेंशियल ऑयल
4. आलू और दाल
आलू बालों को ब्लीच करने में मदद करता है, जिससे बाल कम दिखाई देते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
पांच चम्मच आलू के रस में एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं। उसके बाद रात भर भीगी हुई दाल को पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें। सबको अच्छे से मिला लें और प्रभावित जगहों पर लगभग 20 मिनट के लिए लगाएं। पूरी तरह से सूख जाने के बाद इसे धो लें।
5. बेसन, हल्दी और गुलाब जल
ये इनग्रेडिएंट न सिर्फ चेहरे के बाल हटाने में बल्की स्किन पर भी फायदे मंद होते हैं। ये स्किन को सोफ्ट, मोइस्ट और वाइब्रेंट ग्लो देते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
गुलाब जल के साथ बेसन और हल्दी एक मात्रा में मिलाएं। इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। साफ चेहरे पर इसे लगाएं और कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।
6. अंडे का सफेद भाग और कॉर्नस्टार्च
अंडे का सफेद भाग चिपचिपा होता है और चीनी और कॉर्नस्टार्च के साथ मिलाने पर त्वचा पर एक पतली परत बनाता है। ये मुंहासे वाली त्वचा के लिए फिट नहीं है क्योंकि अंडे के सफेद भाग में विटामिन ए होता है जिससे ब्रेकआउट हो सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल
अंडे की सफेदी के साथ एक बड़ा चम्मच कॉर्नस्टार्च और चीनी मिलाएं। इस मिश्रण को उन जगहों पर लगाएं जहां आपके अनचाहे बाल हैं और सूखने के बाद इसे पील करें।