लाइफस्टाइल

क्या आप भी हैं ड्राई स्किन से परेशान, घर पर ऐसे बनाएं एसेंशियल ऑयल

नई दिल्ली। ड्राई स्किन होने पर स्किन पर पपड़ी बनना, खुरदुरा होना या पोर्स के बड़े होने जैसी कई समस्या होती है। कई बार ऐसी स्किन पर ड्राइनेस के कारण दरारें भी नजर आती हैं। इस तरह की स्किन पर एक नहीं कई समस्याएं होती हैं। साथ ही ऐसी स्किन पर मेकअप करना भी मुश्किल हो जाता है। वैसे तो बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट हैं जिनके इस्तेमाल से ड्राई स्किन से छुटकारा पाया जा सकता है, लेकिन घर पर बने एसेंशियल ऑयल स्किन के रूखेपन को कम करते हैं। साथ ही अगर स्किन की देखभाल सही तरीके से की जाए तो इस समस्या से छुटकारा आसानी से पाया जा सकता है।

गुलाब की मदद से बनाएं एसेंशियल ऑयल

इसे बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को बादाम के तेल में डालें और भिगने दें। पंखुड़ियों को तेल में अच्छी तरह मिला कर किसी कांच के जार में धूप में रख दें। उसके बाद अगले दिन उसे छान कर दोबारा गुलाब की नई पंखुड़िया डालें और दोबारा से रख दें। तीन बार ऐसा करने के बाद छान कर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे लगाने के बाद स्किन भी गुलाब के फूल की तरह सोफ्ट हो जाएगी।

नींबू एसेंशियल ऑयल

इसके लिए नींबू के छिलकों को नारियल के तेल में भिगोएं और कटोरी को गर्म पानी में रख दें। पानी के बर्तन को गैस पर धीमी आंच पर रखें और गर्म करें। फिर इसे धीरे-धीरे चम्मच से चलाते रहें और खुशबू आने पर उसे बंद कर दें। अब इसे छानकर किसी कांच की या प्लास्टिक की बोतल में रख दें और इस्तेमाल करें। नींबू में विटामिन सी होता है, जो स्किन के लिए अच्छा होता है।

होममेड फेशियल ऑयल

इसे बनाने के लिए 60 मिलीलीटर एवोकैडो तेल, 2 बूंदें लैवेंडर तेल, 2-3 बूंद गुलाब के तेल की जरूरत होगी। अब ये तीनों चीजें एक एयरटाइट कांच की छोटी ड्रॉपर बोतल या जार में डाल लें। इसके बाद आप इसे अच्छी तरह से हिलाएं, जब तक कि वे ठीक से मिक्स न हो जाएं। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। अपनी हथेली पर 2 छोटी बूंदें लें और इसे अपनी उंगलियों से इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें। दिन में दो बार ऐसा करें, इसे अपने स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बना लें। इस पर मेकअप भी लगाया जा सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button