शिक्षा और करियर

CBSE Term 1 2021-2022 : 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, जानें MCQ हल करने के टिप्स और ट्रिक्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। कक्षा 10वीं के लिए MCQ आधारित टर्म 1 परीक्षा 30 नवंबर 2021 से शुरू होगी और 11 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगी। वहीं 12वीं के टर्म 1 एग्जाम 1 दिसंबर से शुरू होंगे। इस डेटशीट को छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। पहली बार ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन शीट का उपयोग करके अपनी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की मदद करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को मूल्यांकन के नए तरीके के बारे में जानकारी साझा की।

CBSE : 10वीं टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट

CBSE : 12वीं टर्म-1 परीक्षा मेजर सब्जेक्ट की डेटशीट

परीक्षा की तैयारी में रखें इन बातों के ध्यान

  • परीक्षा से पहले क्या पढ़ना है, इससे ज्यादा ये समझना जरूरी है कि क्या न पढ़ें। इसलिए तैयारी करते समय सिलेबस का ध्यान रखें।
  • इधर-उधर समय बर्बाद न करें। पढ़ने के समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करें। सभी टॉपिक्स और उससे संबंधित प्रश्नों को ध्यान से पढ़ कर उन प्रश्नों को मार्क करें जिनके बारे में आपको कॉन्फिडेंस हैं।
  • सैंपल पेपर्स हल करें। इससे आपको अपनी ताकत और कमजोरियों को समझने में मदद मिलेगी। आप ओएमआर शीट पर सही विकल्प हाइलाइट करके उत्तर के गोले को सही तरीके से चिह्नित करने का भी अभ्यास करें।
  • OMR शीट पर सही विकल्प चिह्नित करने के साथ निर्धारित कॉलम में सही विकल्प संख्या लिखना है।

MCQ हल करने के टिप्स और ट्रिक्स

  • पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। हर खंड में एक निश्चित संख्या में प्रश्नों के उत्तर देने की आवश्यकता होती है। इसलिए इस बात की जांच कर लें कि आपने जरूरी प्रश्नों का उत्तर दिया है या नहीं।
  • MCQ में एक सही उत्तर और तीन गलत उत्तर होंगे। उत्तर एक-दूसरे के काफी करीब हो सकते हैं। लेकिन केवल एक ही उत्तर सबसे उपयुक्त होगा। ऐसे में एलिमनेशन मेथड का प्रयोग कर सही उत्तर की पहचान करें।
  • प्रश्न पढ़ते समय, ऑप्शंस की परवाह न करें। बल्कि प्रश्न का विश्लेषण कर उत्तर देने की कोशिश करें। इससे आपको गलत विकल्पों से विचलित नहीं होने में मदद मिलेगी।
  • ध्यान रहे इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। इसलिए सभी प्रश्नों के उत्तर दें। MCQ हल करते समय परीक्षा की अवधि का ख्याल रखें। क्योंकि आपको 90 मिनट में 50 प्रश्न हल करने हैं।
  • परीक्षा में मौजूद होने के लिए परीक्षा पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट को समझने के लिए सीबीएसई द्वारा जारी मॉडल ओएमआर शीट पर सैंपल पेपर्स का अभ्यास जरूर करें।

शिक्षा और करियर से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button