भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री बोले – इच्छाधारी चुनावी हिंदू हैं राहुल गांधी और कमलनाथ, चुनाव में ही हिंदू याद आते हैं, पंजाब सरकार को लेकर कही ये बात

भोपाल। एमपी में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। सोमवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधा। नरोत्तम ने कहा कि राहुल गांधी और कमलाथ इच्छाधारी चुनावी हिंदू है, चुनाव के समय हिंदू याद आता है।

ये भी पढ़ें: BJP ने जारी की राज्‍यसभा चुनाव के लिए लिस्ट; MP से कविता पाटीदार… तो निर्मला सीतारमण को कर्नाटक से बनाया उम्मीदवार


इच्छाधारी चुनावी हिंदू हैं : गृह मंत्री

बता दें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को पीसीसी में अधिवक्ता सम्मेलन में कहा था कि मैं गर्व से कह रहा हूं कि मैं हिंदू हूं, लेकिन बेवकूफ नहीं हूं। वे इसे राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं। इसके बाद सोमवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा या उसकी सरकार ने कभी कमलनाथजी को बेवकूफ नहीं माना। मगर राहुल गांधी और वे चुनावी हिंदू हैं। जब चुनाव आते हैं तो ये लोग हिंदू बताने लगते हैं। ये इच्छाधारी हिंदू चुनाव के समय जनेऊ डालने लगते हैं और टीका लगा लेते हैं।

मंदिर विषय पर चुप रहते हैं : गृह मंत्री

गृह मंत्री मिश्रा ने आगे कहा कि कमलनाथ ऐसे हिंदू हैं जब भगवान राम या राम सेतु का विषय आता है तो एकदम चुप्पी साध लेते हैं। जब राम मंदिर की तारीख पर सवाल खड़े किए जाते हैं तब भी उनके एक शब्द नहीं निकलते। जब सिखों का कत्लेआम होता है तो भी उनकी चुप्पी बनी रहती है। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ऐसे हिंदू हैं जब यासीन मलिक को सजा सुनाई जाती है तो चुप रहते हैं और ज्ञानवापी का विषय आता है तो भी उनके मुंह से कोई शब्द नहीं निकलता है। इसलिए वे इच्छाधारी हिंदू हैं।

पंजाब सरकार पर साधा निशाना

पंजाब में सिंद्धू मूसेवाला की हत्या की घटना पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि AAP सरकार के आने के बाद पंजाब में कानून-व्यवस्था की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। सिंगर मूसेवाला की हत्या इस बात का प्रमाण है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान मान को लेकर कहा एक कॉमेडियन परफॉर्मेंस तो दे सकता है, लेकिन सरकार नहीं चला सकता।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button