राष्ट्रीय

‘एक दिन हिजाब वाली महिला बनेंगी पीएम’, ओवैसी के बयान पर BJP ने पूछा- अपनी पार्टी की कमान महिला को कब सौंपेंगे

ब्रिटेन में भारतवंशी ऋषि सुनक के PM बनने के बाद भारत में भी सियासत शुरू हो गई है। AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वे भारत की प्रधानमंत्री के रूप में हिजाब वाली महिला को देखना चाहते हैं। वहीं अब इसपर भाजपा ने पलटवार किया है।

AIMIM चीफ ने क्या कहा था

दरअसल, कर्नाटक के बीजापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ब्रिटेन में ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इंशाअलल्लाह एक हिजाब पहनने वाली लड़की मेरे जीवित रहते या मेरे जीवन के बाद भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।

भाजपा ने किया पलटवार

ओवैसी के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए पूछा कि, हिजाबी महिला AIMIM चीफ कब बनेगी? भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ओवैसी के बयान पर कहा है कि ओवैसी जी को उम्मीद है कि हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की पीएम बनेगी! संविधान किसी को रोकता नहीं है, लेकिन हमें बताएं कि हिजाब पहनने वाली लड़की एआईएमआईएम की अध्यक्ष कब बनेगी?

मुस्लिम पहचान को खत्म करने का लगाया आरोप

ओवैसी ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर मुस्लिम पहचान को खत्म करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, भाजपा का एजेंडा भारत की विविधिता को खत्म करना है। ‘हमारा हिजाब खतरा है। हलाल गोश्त खतरा है। मुसलमान की दाढ़ी खतरा है। मुसलमान की टोपी खतरा है। मुस्लिमों का खाना-पीना, ओढ़ना-बिछाना उनके लिए खतरा है।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी तो मुस्लिम आइडेंटिटी के खिलाफ है। वे हर चीज के खिलाफ हैं।

पीएम को लेकर कही ये बात

ओवैसी ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्द ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ सिर्फ एक खोखली बयानबाजी है। भाजपा का असली एजेंडा भारत की विविधता और मुस्लिम पहचान को खत्म करना है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button