गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Instagram पर आया शानदार अपडेट… अब क्रिएटर्स बना सकेंगे 90 सेकेंड लंबी Reels, कई नए फीचर्स हुए Add

Instagram अपने यूजर्स के लिए एक और नया अपडेट लाया है। ऐप ने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस और ऑडियंस इंगेजमेंट के लिए रील्स रिकॉर्ड करने की टाइम लिमिट बढ़ा दी है। इस नए अपडेट में क्रिएटर्स अब 90 सेकेंड तक के रील बना पाएंगे। साथ ही यूजर्स को इंटरैक्टिव स्टिकर्स भी Instagram Reels में मिलेंगे, जो अभी तक सिर्फ इंस्टाग्राम स्टोरीज में उपलब्ध थे।

मिलेंगे कई नए फीचर्स

ऑडियो की बात करें तो Instagram Reels पर यूजर्स को एयर हॉर्न, क्रिकेट और दूसरे कई नए ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स अब अपना खुद का ऑडियो रील्स में कमेंट्री और बैकग्राउंड के लिए जोड़ सकेंगे। हाल में ही इंस्टाग्राम ने Amber अलर्ट फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप खोए हुए बच्चों को खोज सकते हैं।

भारत में टिकटॉक के बैन के बाद Instagram ने रील्स फीचर लॉन्च किया था जो कि टिकटॉक जैसा ही है। इंस्टाग्राम इन फीचर्स को TikTok को टक्कर देने के लिए रोलआउट कर रहा है, जिससे यूजर्स अपनी ऑडियंस से बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकें।

90 सेकेंड की होगी रील

नए फीचर की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स 60 के बजाय 90 सेकेंड तक रील्स रिकॉर्ड कर सकेंगे। चूंकि अब यूजर्स को अपने वीडियो के लिए 30 सेकेंड ज्यादा टाइम मिलेगा, इसलिए उनके पास ज्यादा ऑप्शन होंगे।

रील्स ऑडियो में भी हुआ बदलाव

Instagram Reels पर यूजर्स को कई सारे नए ऑडियो इफेक्ट्स मिलेंगे। यूजर्स अपने वीडियो में एयर हॉर्न, क्रिकेट, ड्रम जैसे कई नए ऑडियो जोड़ सकते हैं। क्रिएटर्स अपने ऑडियो को भी रील्स में इंपोर्ट कर सकेंगे। इसका यूज करके क्रिएटर्स कम से कम 5 सेकेंड के लिए अपनी वीडियो में बैकग्राउंड नॉयस या कमेंट्री जोड़ सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Facebook Search History: कोई नहीं देख पाएगा आपकी सर्च हिस्ट्री, फेसबुक यूजर्स इस आसान तरीके से करें डिलीट

आया नया टेम्पलेट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्टिव स्टिकर का भी ऑप्शन मिलेगा। क्रिएटर्स अपने वीडियो में पोल स्टिकर, क्विज स्टिकर और इमोजी स्लाइडर जैसे इंटरैक्टिव्स जोड़ सकते हैं। इन सब के साथ ही यूजर्स को एक नया टेम्पलेट मिलेगा। इस टेम्पलेट की मदद से यूजर्स को सिर्फ अपनी वीडियो रिकॉर्डिंग ट्रिम करनी होगी।

ये भी पढ़ें- Apple के एक युग का अंत! 20 साल बाद अब बंद हो रहा है आइकॉनिक म्यूजिक डिवाइस iPod

संबंधित खबरें...

Back to top button