
इंदौर। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के साथ जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान मंत्री सिलावट मंच पर चढ़े, वैसे ही मंच टूट गया। मंत्री सहित मंच पर चढ़े लोग नीचे गिर गए। इसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ।
इंदौर : प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और इंदौर से भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव मंच से गिर गए। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है। #IndoreNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/FX6ebPrI4u
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 25, 2022
मंच टूटने से मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो पिपल्या कुमार का है। जहां शुक्रवार रात को बीजेपी प्रत्याशी भार्गव का जनसंपर्क था। इसके लिए स्वागत मंच बनाया गया था। बीजेपी प्रत्याशी समेत अन्य नेता मंच पर थे। कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे। इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट मंच पर चढ़े। मंत्री के चढ़ते ही मंच टूटकर गिर गया। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत मंत्री सिलावट को उठाया। जिस समय मंच टूटा उस समय प्रत्याशी भार्गव दूसरी तरफ खड़े थे। हालांकि, हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है।