ग्वालियरमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद एंबुलेंस चलाकर विभाग को सौंपी, देखें VIDEO

मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया जिला अस्पताल को 20 एंबुलेंस सौंपी। इस दौरान उनका जुदा अंदाज देखने को मिला गृह मंत्री ने खुद एंबुलेंस वाहन चलाकर 108 संजीवनी सेवा का लोकार्पण किया है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस वाहन चालकों के योगदान का स्मरण हो गया। जिन्होंने असंख्य जिंदगियों को जीवनदान दिया है।

ये भी पढ़ें: खरगोन : पुलिस ने किया 6 अवैध हथियार फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 पिस्टल जब्त की

दतिया जिला अस्पताल को 20 एंबुलेंस सौंपी

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को खुद एंबुलेंस वाहन चलाकर 108 संजीवनी सेवा का लोकार्पण किया। उन्होंने जिला अस्पताल से पुलिस लाइन तक एंबुलेंस वाहन चलाया। एंबुलेंस चलाने के बाद गृह मंत्री ने कहा कि इस अवसर पर उन सभी एंबुलेंस वाहन चालकों के योगदान का स्मरण हो गया है। जिन्होंने कोरोना काल में देवदूत बनकर असंख्य जिंदगियों को जीवनदान दिया। ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स को शत-शत नमन। उन्होंने कहा कि दतिया की स्वास्थ्य व्यवस्था को और समृद्ध करते हुए आज दतिया जिला अस्पताल को 20 एंबुलेंस सौंपी। एंबुलेंस की संख्या बढ़ने से आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

सीएम ने किया था लोकार्पण

गौरतलब है कि शुक्रवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 1200 एंबुलेंस के संचालन के लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘एमपी 108 संजीवनी ऐप’ को लोकार्पित तथा 108 संजीवनी एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button