राष्ट्रीय

लश्कर-ए-तैयबा का खूंखार आतंकी सलीम पर्रे ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खूंकार आतंकवादी सलीम पर्रे को मार गिराया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सलीम पर्रे का सफाया शहर के शालीमार उद्यान इलाके में किया गया। हालांकि पुलिस के अनुसार, श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हुए हैं।

अरनिया सेक्टर में घुसपैठ की साजिश नाकाम

जम्मू के अरनिया सेक्टर के पास अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर BSF के जवानों ने सोमवार सुबह एक घुसपैठिए को गोली से मार गिराया। बता दें कि पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की ये दूसरी साजिश रची गई।

कुपवाड़ा में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, आतंकी की पहचान मोहम्मद सब्बीर मलिक के रूप में हुई। वहीं उसके पास से एक AK-47 और 7 ग्रेनेड बरामद हुए। बता दें कि 1 जनवरी को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया गया था।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button