मध्यप्रदेश शासन द्वारा गृह विभाग ने शनिवार को आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि 6 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई है। वहीं प्रदेश के 4 जिलों के एसपी बदले गए हैं।
गृह विभाग ने जारी किए आदेश
गृह विभाग के आदेश में 2008 बैच के आईपीएस और मुरैना एसपी ललित शाक्यवार को भोपाल पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक बनाकर भेजा है। वहीं मुकेश कुमार श्रीवास्तव को सीधी एसपी बनाया गया है।

इन जिलों के SP बदले
रतलाम एसपी गौरव कुमार तिवारी को भोपाल एटीएस एसपी की कमान सौंपी गई है। वहीं बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी को रतलाम एसपी, सेनानी 17वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल भिंड में पदस्थ आशुतोष बागरी को मुरैना एसपी और सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट में पदस्थ समीर सौरभ को बालाघाट एसपी नियुक्त किया है।