
अभिनेता अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज आगामी 3 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। देश के गृहमंत्री अमित शाह इस फिल्म को देखेगे। जानकारी के मुताबिक 1 जून को अमित शाह के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई है। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी वर्ष 1991 में प्रसारित हुए टीवी शो चाणक्य और विभाजन पर आधारित फिल्म पिंजर( 2003) के निर्देशन से मशहूर हुए थे।
फिल्म के साथ विवाद भी
फिल्म के रिलीज होने से पहले इसके साथ विवाद भी जुड़ गया है। दरअसल राजस्थान में गुर्जर समुदाय ने पृथ्वीराज की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी थी और फिल्म को लेकर करणी सेना ने अपना विरोध भी जताया था। करणी सेना ने इस फिल्म का टाइटल बदलने की मांग की है।