अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलिंपिक की सुरक्षा में भारत को बड़ी जिम्मेदारी, ITBP की K9 डॉग्स टीम रहेगी तैनात

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शुरू होने वाले ओलिंपिक गेम्स में भारतीय सुरक्षा बल की एक टीम भी तैनात रहेगी। इसके लिए भारत ने ITBP की एक के-9 टीम को भेजा है, जो ओलिंपिक की सुरक्षा में तैनात रहेगी। ITBP की K9 यूनिट में बेल्जियन मैलिनोइस, लैब्राडोर और अन्य लोकल ब्रीड्स के डॉग्स शामिल हैं। ये स्क्वॉड ओलिंपिक गेम्स के समापन तक पेरिस में सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।

ITBP ने पोस्ट कर दी जानकारी

ITBP ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, “फ्रांस की सरकार के अनुरोध पर हमारी खास K9 टीम को पेरिस ओलिंपिक 2024 में अहम एंटी-सबोटेज ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है। भारतीय CAPF के लिए यह पहली ऐतिहासिक उपलब्धि वैश्विक सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

10 डॉग्स का किया चयन

दरअसल, विदेश मंत्रालय (MEA) ने फ्रांसीसी अनुरोध को गृह मंत्रालय (MHA) और K9 सेल, पुलिस आधुनिकीकरण प्रभाग को भेजा था। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक CAPF अपने दो K9 और हैंडलरों को पेरिस ओलंपिक के लिए भेजेगा। इसके लिए ITBP, CRPF, SSB, AR और NSG के कुल 10 K9s डॉग्स का चयन किया गया है।

डॉग्स को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग

भारत और फ्रांस सरकार के बीच डॉग्स के इस पहले सहयोग के लिए उन्हें 10 हफ्ते की स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। पेरिस में सीएपीएफ के सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सशस्त्र सीमा बल, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और असम राइफल्स के जवानों की तैनाती होगी। इनमें आईटीबीपी की के-9 टीम भी शामिल है। ये दस भारतीय K9 टीमें विभिन्न ओलिंपिक स्थलों पर सूंघने और गश्त करने का काम करेंगी।

इसलिए खास होते हैं मालिनोइस नस्ल के डॉग्स

ये डॉग्स खूंखार दिखने वाले बेल्जियन मालिनोइस नस्ल के हैं, जो देश के विभिन्न आंतरिक सुरक्षा थिएटरों जैसे नक्सल विरोधी अभियानों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में बम, तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (IED ) और उपद्रवियों का पता लगाने के लिए पैदल सेना की गश्त और तोड़फोड़ विरोधी खोजी कार्यों को अंजाम देते हैं। अधिकारी के मुताबिक, बेल्जियम मालिनोइस नस्ल को दुनिया भर में सुरक्षा बलों द्वारा सबसे पसंदीदा लड़ाकू डॉग माना जाता है। इस नस्ल का डॉग संदिग्ध मानवीय उपस्थिति और IED का सटीकता से पता लगा सकता है।

पेरिस में एक महीने के लिए रहेगी तैनाती

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फ्रांस ओलिंपिक के लिए हर दिन लगभग 30,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात कर रहा है, जो 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा। ओलिंपिक खेल की ओपनिंग सेरेमनी में 45,000 बलों की तैनाती होगी। 18000 सैन्यकर्मियों को भी ओलिंपिक की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। इनके अलावा हजारों की संख्या में बलों को पेरिस के पास स्पेशल कैंप में रिजर्व रखा गया। ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 117 एथलीट और 140 सहायक कर्मचारी और अधिकारी करेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button