ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भारी पड़ा दिखावा….“क्या होता है पैसे का..पैसे की लगा दूं ढेरी” गाने के साथ 500 और 200 रुपए के नोटों की गड्डियां बिस्तर पर बिछा होमगार्ड ने बनाई रील, SP ने दे दिए जांच के आदेश

उज्जैन। एक होमगार्ड के सैनिक ने अपने बिस्तर पर 200 और 500 रुपए की गड्डियां बिस्तर पर सजाकर एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। रील में सॉन्ग भी डाला… “क्या होता है पैसे का, पैसे की लगा दूं ढेरी, मैं बारिश कर दूं पैसे की, जो तू हो जाए मेरी”। होमगार्ड सैनिक को ये दिखावा उस समय भारी पड़ गया जब इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए।

घर बेचकर आए पैसों से बनाई रील

उज्जैन जिले के होमगार्ड के पदस्थ सैनिक रवि शर्मा ने 500 और 200 रुपए की नोटो की गड्डी बिस्तर पर सजाकर रील बनाई थी। इसके बाद जब जांच के आदेश हुए तो रवि अपनी सफाई देते घूम रहा है। होमगार्ड रवि का दावा है कि कुछ दिन पहले अपना मकान बेचा था, यह उसी की मिली हुई रकम थी, जिसे उसने बिस्तर पर सजाकर वीडियो बनाया था। ये रील दो दिन पुरानी बताई जा रही है।

पुलिस कर रही मनी सोर्स की जांच

डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट संतोष जाट ने एसपी के आदेश के बाद होमगार्ड सैनिक रवि शर्मा से इन पैसों के बारे में पूछताछ की। संतोष जाट के मुताबिक रवि ने यही बताया है कि मकान बेचने पर उसे रुपए मिले थे, जो वीडियो में नजर आ रहे हैं। उसने बैंक की डिटेल भी उपलब्ध करा दी है। हालांकि पुलिस भी इस मामले की अपने स्तर पर अलग से जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इस मामले में एडिशनल एसपी को पूरी छानबीन करने के आदेश दिए हैं। एसपी का दावा है कि संबंधित होमगार्ड सैनिक के रुपयों के सोर्स की पूरी बारीकी से जांच की जाएगी। यदि ये रूपए किसी भी प्रकार के अवैध सोर्स से हासिल हुए पाए तो इस रकम को जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही अब होमगार्ड सैनिक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है, क्योंकि इस तरह का आचरण सिविल सेवा के नियमों के तरह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।

ये भी पढ़ें-26 साल से वर्ल्ड हेरिटेज के इंतजार में सिटी ऑफ जॉय मांडू…केंद्र ने यूनेस्को को फिर भेजा प्रस्ताव

संबंधित खबरें...

Back to top button