
थाईलैंड के पटाया में एशियन कैनो स्प्रिंट एंड अंडर-18 चैंपियनशिप एवं एशियन कैनो पैरा क्वालिफिकेशन फॉर एशियन गेम्स में मध्यप्रदेश की पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव ने गोल्ड मेडल जीता है। बता दें कि ये प्रतियोगिता 24 से 27 मार्च तक खेली गई। इस दौरान भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन रहा।
भारत ने जीते 10 मेडल
प्रतियोगिता के दौरान भारतीय टीम ने 4 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल समेत कुल 10 मेडल हासिल किए। इसके साथ ही अक्टूबर में होने वाले एशियन पैरा गेम्स को क्वालीफाई कर लिया है।
ये भी पढ़ें – अरविंद केजरीवाल टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल : नरोत्तम मिश्रा

भारतीय टीम में MP के 9 खिलाड़ी
भारतीय टीम में मध्यप्रदेश के 9 खिलाड़ी शामिल रहे। जिसमें ग्वालियर के 5 और भिंड के 4 खिलाड़ी शामिल थे। प्राची यादव ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।
महिलाओं की रेस में भारतीय टीम का कब्जा
महिलाओं की सी-4 200 मीटर रेस में भारतीय टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इस टीम में कावेरी ढ़ीमर, शिवानी वर्मा, नमिता चंदेल तथा अंजली वशिष्ट शामिल थी। इस टीम में तीन खिलाड़ी कावेरी ढ़ीमर, शिवानी वर्मा, नमिता चंदेल मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी की हैं।
ये भी पढ़ें – पचमढ़ी में चिंतन बैठक का दूसरा दिन, CM शिवराज ने मंत्रियों के साथ किया पौधारोपण