ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में मिले 100 नए डेंगू पॉजिटिव, इनमें सबसे ज्यादा 18 साल से कम उम्र के

ग्वालियर। जिले और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां अब तक के सबसे ज्यादा 100 नए डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। इनमें ग्वालियर से ही 69 मरीज हैं, बाकी के 31 मरीज अन्य जिलों से हैं, जिनका ग्वालियर में इलाज चल रहा है। ग्वालियर में उपचार करा रहे मरीजों में से 38 की उम्र 18 साल से कम है। पिछले 24 घंटे में ही 81 घरों में रखे 102 कंटेनर में डेंगू का लार्वा मिला है। नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने कंटेनर्स को खाली कराकर जुर्माना वसूला है।

पिछले साल आए थे 16 केस

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शहर में कुल 214 सैंपल की जांच में 100 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 69 मरीज के साथ ग्वालियर में डेंगू पॉजिटिव की संख्या 805 हो गई है। पिछले साल सिर्फ 16 केस सामने आए थे। शहर के जय आरोग्य अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 2200 से 2400 मरीज हर दिन आ रहे हैं। इनमें ज्यादातर वायरल से पीड़ित मरीज हैं। इनमें से 200 से ज्यादा डेंगू संदिग्ध होते हैं।

तेजी से फैल रहा डेंगू

जिले में डेंगू संदिग्ध और डेंगू पॉजिटिव आने का रेशियो लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले जहां 100 जांच सैंपल में से 25 और 30 डेंगू पॉजिटिव मिल रहे थे, लेकिन अब 100 जांच सैंपल में से 50 से 60 डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। यही कारण है कि तेजी से डेंगू फैल रहा है और आंकड़ा 800 के पार हो गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button