मुंबई। बिग बॉस 15 आज से धूम मचाने के लिए तैयार है। सलमान खान भी हर बार की तरह कंटेस्टेंट के स्वागत के लिए तैयार हैं। इस बार प्रतिभागियों को जंगल के बीच बिग बॉस क15 के घर का रास्ता ढूंढना होगा। कंटेस्टेंट के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। चैनल शो के नए-नए प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों की उत्सुकता बढ़ा रहें हैं। हाल ही में चैनल ने शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान डांस करते हुए नजर आ रहें हैं।
सामने आया प्रोमो
कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया पर शो ‘बिग बॉस 15’ का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान ‘डांस दीवाने 3’ के बच्चों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहें हैं। इस प्रोमो को शेयर करते हुए चैनल ने लिखा है, “सलमान खान हैं इस जंगल के शेर, तैयार हो जाएं, क्योंकि कंटेस्टेंट करने जा रहे हैं, बिग बॉस 15 के जंगल में एंट्री। क्या आप तैयार हैं इनके स्वागत के लिए?”
डांस करते हुए दिखे सलमान खान
प्रोमो वीडियो में सलमान खान बच्चों के साथ जंगल थीम में अपनी फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ के गाने ‘जंगल है आधी रात है’ पर डांस करते हुए देखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रे जैकेट और ब्लू जींस पहनी है। शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रियलिटी शो बिग बॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर 2 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा।
ये रही कंटेस्टेंट की लिस्ट
Bigg Boss 15 में इस बार तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, अकासा सिंह, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, करन कुंद्रा, ईशान सहगल और सिंबा नागपाल, साहिल श्रॉफ, मीशा अय्यर, विधि पंड्या, विशाल कोटियन और जय भानुशाली जैसे सितारे नजर आएंगे। जय ने आखिरी समय में शो में एंट्री मारी है। उनका एक प्रोमो वीडियो भी चैनल की तरफ से जारी किया गया है। जय भानुशाली कई टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।