
पणजी। कर्नाटक के बाद अब गोवा सरकार ने भी शनिवार से पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) में बढ़ाने की घोषणा की है। इस फैसले से पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए और डीजल की कीमत में 36 पैसे की बढ़ोतरी होगी। वहीं विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने सरकार से फैसला तुरंत वापस लेने की मांग की।
राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
राज्य सरकार में अवर सचिव (वित्त) प्रणब जी भट्ट ने शुक्रवार को इस वृद्धि की अधिसूचना जारी की। उन्होंने बताया कि शनिवार से पेट्रोल 1 रुपए और डीजल 36 पैसे महंगा हो जाएगा। अधिकारी ने कहा, ”वैट में वृद्धि का मतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 1 रुपए और 36 पैसे की वृद्धि होगी। गोवा में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 95.40 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 87.90 रुपए प्रति लीटर है।”
कांग्रेस ने की बढ़ोतरी वापस लेने की मांग
वहीं, गोवा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता यूरी अलेमाओ ने सरकार के इस फैसले को ‘असंवेदनशील सरकार’ का कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
कर्नाटक में बढ़ाए थे दाम
इससे पहले कर्नाटक राज्य सरकार ने 15 जून को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की थी। सरकार ने सेल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। जिससे राज्य में पेट्रोल 3 रुपए और डीजल 3.02 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया।
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत ?
वहीं देश के महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 103.94 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल की बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.62 रुपए है। वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपए है। कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपए प्रति लीटर है और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपए प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें- Supreme Court ने फिल्म ‘हमारे बारह’ के खिलाफ सुनवाई से किया इनकार, दायर याचिका वापस लेने की दी अनुमति