
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा की 76 रन की अर्धशतकीय पारी और टीम के सामूहिक प्रदर्शन के दम पर भारत ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जीत के बाद जहां पूरी टीम ने जश्न मनाया, वहीं कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया। रोहित ने साफ शब्दों में कहा कि वे वनडे से संन्यास नहीं ले रहे हैं, जबकि विराट ने भी संकेत दिया कि उनका अभी क्रिकेट छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।
रोहित ने संन्यास की अटकलों पर दिया करारा जवाब
फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की अहम पारी खेली और भारत को मजबूत शुरुआत दी। उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद जब उनसे संन्यास को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने आलोचकों और अफवाह फैलाने वालों को जवाब देते हुए कहा, “मैं वनडे से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।”
उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल उनके कोई भविष्य की योजनाएँ नहीं हैं और वे फिलहाल सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।
नतीजा पक्ष में होना सुखद अहसास- रोहित शर्मा
फाइनल जीतने के बाद रोहित ने कहा, “नतीजा पक्ष में होना सुखद अहसास है। जब आप कुछ अलग करते हैं तो टीम और प्रबंधन का समर्थन जरूरी होता है।” रोहित शर्मा पिछले वनडे विश्व कप से आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। जब उनसे इस बदले हुए अंदाज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वे स्वाभाविक रूप से इस तरह नहीं खेलते थे, लेकिन टीम को तेज शुरुआत देने के लिए उन्होंने अपने खेल में बदलाव किया।
विराट कोहली ने दिया टीम को जीत का श्रेय, संन्यास की अफवाहों पर भी बोले
विराट कोहली ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए पूरी टीम को संगठित प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “पूरी टीम और सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हम एक बेहतरीन टीम का हिस्सा हैं और हमने अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत की थी। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या सभी ने अपना योगदान दिया।”
संन्यास की अटकलों पर उन्होंने कहा, “मेरा काम सिर्फ आईसीसी ट्रॉफी जीतना ही नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि जब मैं खेल को अलविदा कहूं, तब भारतीय क्रिकेट बेहतर स्थिति में हो।”
यह बयान यह साफ करता है कि विराट कोहली फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं और टीम के भविष्य को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
श्रेयस अय्यर और विराट कोहली रहे टूर्नामेंट में भारत के टॉप स्कोरर
इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। श्रेयस अय्यर 243 रन बनाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जबकि विराट कोहली ने 218 रन बनाए। टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 4 मैचों में 263 रन बनाए।
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जश्न का माहौल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर #ChampionIndia ट्रेंड कर रहा है और फैंस ने रोहित शर्मा और टीम इंडिया की जमकर सराहना की। प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी टीम इंडिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
ये भी पढ़ें- इंदौर में नितिन गडकरी और कैलाश विजयवर्गीय ने खेली फाग, सड़क निर्माण को लेकर परिवहन मंत्री ने साझा किया अनुभव
One Comment