अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Israel-Hezbollah War : मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, IDF ने किया दावा; बेटी की एयर स्ट्राइक में मौत

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे तनाव ने नया मोड़ ले लिया है। IDF ने हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब नसरल्लाह को मार गिराने का दावा किया है। 27 सितंबर, शुक्रवार को इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने लेबनान के बेरूत और उसके दक्षिणी हिस्सों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए। हालांकि, हिजबुल्लाह या लेबनानी अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

IDF का हिजबुल्लाह के ठिकानों पर खुला हमला

इजराइली सेना लगातार बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमला कर रहा है। इजराइली न्यूज चैनल ने इस हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब नसरल्लाह की मौत की खबर दी है। इजराइली चैनल-12 ने दावा किया है कि जैनब का शव उस कमांड सेंटर के मलबे में मिला, जिस पर इजराइल ने मिसाइल हमला किया था। इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई और करीब 90 लोग घायल हो गए।

हिजबुल्लाह ने नहीं की है अभी तक पुष्टि

हिजबुल्लाह की ओर से अभी तक जैनब नसरल्लाह की मौत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अगर जैनब की मौत की पुष्टि हो जाती है, तो इसका असर मौजूदा हालात पर पड़ सकता है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति और अधिक भयानक हो सकती है। जैनब नसरल्लाह को हिजबुल्लाह के प्रमुख समर्थक के रूप में जाना जाता था। वह अपने पिता के साथ काम करती थी।

हसन नसरल्लाह की भी मौत की अटकलें

इजराइल के हमलों में जैनब के साथ ही हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की भी मौत की अटकलें लगाई जा रही हैं। इजराइली सेना ने दावा किया है कि बेरूत में किए गए हवाई हमलों में नसरल्लाह की भी मौत हो गई है। IDF प्रवक्ता ने कहा कि हम नसरल्लाह की मौत की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस पर अपडेट देंगे।

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ता तनाव

पिछले एक सप्ताह से इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को लेबनान में हिजबुल्लाह पर हमला करने की खुली छूट दे दी है। इसके जवाब में हिजबुल्लाह भी इजराइल पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। इजराइली हमले के बाद बेरूत के दहियाह शहर में लोगों को इलाके को खाली करने का आदेश दिया गया है। इजराइली सेना का कहना है कि इन इलाकों का इस्तेमाल हिजबुल्लाह इजराइल पर हमले के लिए कर रहा है। यूनाइटेड नेशंस में नेतन्याहू की स्पीच के बाद शुरू हुए इन हमलों ने पूरे क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button