राष्ट्रीय

PM मोदी का हिमाचल दौरा आज… सुंदरनगर और सोलन में करेंगे चुनावी रैलियां, रैली से जाएंगे पहले राधा स्वामी डेरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश में दो जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मंडी के सुंदरनगर के जवाहर पार्क और सोलन के ठोडो ग्राउंड में 2 बड़ी जनसभाएं करेंगे। हिमाचल प्रदेश पहुंचने से पहले पीएम मोदी पंजाब स्थित डेरा ब्यास पहुंचेंगे। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पीएम मोदी जाएंगे डेरा ब्यास

पीएम मोदी की हिमाचल में रैली से पहले उनका राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम जाना राजनीतिक रूप से एक बड़ा कदम है। पीएम आदमपुर एयरबेस में उतरने के बाद डेरा ब्यास जाएंगे। बीजेपी नेताओं के मुताबिक डेरा व्यास में राधा स्वामी सत्संग का दौरा हिमाचल चुनाव पर गहरी छाप छोड़ सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोलन रैली के लिए ठोडो ग्राउंड में तैयार पंडाल

पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी के शेड्यूल के मुताबिक, दोपहर 1 बजे वे मंडी जिले के सुंदरनगर में रैली करेंगे और 3 बजे सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पंजाब से PM सीधे सुंदरनगर पहुंचेंगे। यहां मंडी संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों में से 13 के लोग जुटेंगे। सुंदरनगर से जनसभा को संबोधित करने के बाद PM सीधे सोलन के लिए रवाना होंगे।

PM ने ट्वीट कर दी हिमाचल दौरे की जानकारी

पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके हिमाचल आने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा कि वह 5 नवंबर को सुंदरनगर और सोलन में रैलियों को संबोधित करेंगे और डबल इंजन सरकार के प्रयासों को उजागर करेंगे।

सोलन में एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

भाजपा सोलन की रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा कर रही है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के उद्देश्य से प्रशासन ने सोलन शहर में सभी स्कूल 11 बजे बंद करने का निर्णय लिया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button