भोपालमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

देश में पहली बार Bhopal एम्स शुरू करेगा E-ICU, वीडियो कॉलिंग के जरिये मरीजों पर नजर रखेंगे डॉक्टर

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को मिलेगा एम्स के डॉक्टर्स का अनुभव

प्रवीण श्रीवास्तव, भोपाल। अब दूरदराज के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को एम्स के अनुभवी डॉक्टरों का लाभ मिलेगा। इसके लिए एम्स भोपाल जल्द ही E-ICU प्रोजेक्ट की शुरुआत करेगा। इसके तहत एम्स भोपाल चयनित अस्पतालों में सेटअप तैयार कर वहां के आईसीयू को खुद के आईसीयू से लिंक करेगा। वहां भर्ती मरीजों का ऑनलाइन कंसलटेशन के जरिये इलाज भी करेगा। देश में संभवत: यह पहली बार हो रहा है, जब गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेज से लेकर अन्य सरकारी अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में इस प्रोजेक्ट से इन अस्पतालों के मरीजों को एम्स के विशेषज्ञों का उपचार मिल सकेगा।

ऐसे काम करेगा प्रोजेक्ट

एम्स मैनेजमेंट के मुताबिक E-ICU के लिए वीडियो कॉलिंग सेटअप तैयार किया जाएगा। जिन सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है, उन्हें जरूरत के अनुसार इस प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। एम्स के डॉक्टर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर नजर रखेंगे और इलाज करेंगे।यह प्रोजेक्ट इसी साल लॉन्च किया जाएगा।

मरीज और डॉक्टर दोनों को होगा फायदा

इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा फायदा दूरदराज के अस्पतालों में भर्ती मरीजों को होगा। जिस अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, वहां भर्ती मरीजों को भी विशेषज्ञों से इलाज मिल सकेगा। यही नहीं, दूर-दराज के अस्पतालों के डॉक्टर्स को भी एम्स के डॉक्टर्स से सीखने का अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें Delhi AIIMS Server Attack: चीन ने हैक किया था एम्स का सर्वर, 5 सर्वर का डाटा वापस लिया गया

सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी

प्रदेश में मेडिकल कॉलेज से लेकर सरकारी अस्पताल तक डॉक्टरों कमी से जूझ रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों में करीब 25 फीसदी डॉक्टरों की कमी है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में भी जरूरत के आधे डॉक्टर ही काम कर रहे हैं।

हम E-ICU प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसका उद्देश्य अन्य अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों को एम्स के डॉक्टरों की सेवाएं और वहां के डॉक्टरों को अनुभव देना है। इसी साल यह प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया जाएगा।
– डॉ. अजय सिंह, डायरेक्टर, एम्स भोपाल

संबंधित खबरें...

Back to top button