
एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई के उसी मैदान में होगा, जहां दोनों टीमें 10 महीने पहले टी-20 विश्वकप में भिड़ी थीं। इससे पहले दोनों टीमें इसी मैदान पर 24 अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थीं। उस मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। वहीं अब भारत की नजर वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने पर होगी। दुबई के मैदान में यह मैच जीतने वाली टीम चैंपियन बनने की दिशा में एक कदम बढ़ा देगी।
भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
- एशिया कप में दोनों टीमें अब तक 14 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें भारत ने आठ तो पाकिस्तान ने पांच बार जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।
- टी-20 में दोनों टीमें अब तक 9 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें भारत ने छह तो पाकिस्तान ने दो बार जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच रद्द हुआ।
- भारत ने 07 बार एशिया कप का खिताब जीता है, जबकि पाकिस्तान की टीम दो बार जीती है।
- भारत ने 10 बार एशिया कप का फाइनल खेला है, जबकि पाकिस्तान ने चार बार।
कितने बजे खेला जाएगा मैच
एशिया कप में ये दोनों टीमों के बीच 15वां मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट में भारत आखिरी बार पाकिस्तान से 2012 में हारा था। ग्रुप ए के तहत होने वाला यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा।
अपना 100वां टी-20 मैच खेलेंगे विराट
यह विराट कोहली का 100वां टी-20 मैच होगा। कोहली भारत के पहले खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेले हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेले। कोहली के बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी यह उपलब्धि हासिल करेंगे।
पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत
एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच था। पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर विजयी आगाज किया है और बड़ी जीत के साथ अगले दौर में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में जीतने वाली टीम का भी दूसरे दौर में जाना तय हो जाएगा।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022: आज से हो रहा एशिया कप का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल और सभी छह टीमों का स्क्वॉड
एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
16 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले होंगे। फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा।
27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई – शाम 7:30 बजे
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई – शाम 7:30 बजे
30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह – शाम 7:30 बजे
31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर, दुबई – शाम 7:30 बजे
1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई – शाम 7:30 बजे
2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, शारजाह – शाम 7:30 बजे
3 सितंबर: बी1 बनाम बी2, शारजाह – शाम 7:30 बजे
4 सितंबर: A1 बनाम A2, दुबई – शाम 7:30 बजे
6 सितंबर: A1 बनाम B1, दुबई – शाम 7:30 बजे
7 सितंबर: A2 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
8 सितंबर: A1 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
9 सितंबर: बी1 बनाम ए2, दुबई- शाम 7:30 बजे
11 सितंबर: फाइनल, दुबई- शाम 7:30 बजे