
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूड़ सिंह को माचिस फिल्म से लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद वे शाहरुख खान स्टारर फिल्म जोश, दाग द फायर जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। हालांकि, वह पिछले कुछ सालों से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। हाल ही में एक्टर अपने एक कमेंट के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर कॉफी विथ करण शो की एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें सलमान ने चंद्रचूड़ के खिलाफ कुछ ऐसी बात बोली थी, जो उन्हें पसंद नहीं आई। इसके बाद अब चंद्रचूड़ ने सोशल मीडिया पर पूरा मामला लिखकर सलमान को झूठा बताने की कोशिश की है।
यह है पूरा मामला
करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में सलमान खान ने कैमियो रोल किया था। करण जौहर ने उनसे पहले ये रोल सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह को ऑफर किया गया था। मगर दोनों ने मना कर दिया था। इस बात का जिक्र करते हुए सलमान ने कॉफी विद करण शो में कहा था, कि उस समय सैफ और चंद्रचूड़ के पास फिल्में नही थीं। इसके बाद भी उन लोगों ने फिल्म करने से मना कर दिया था। शो से जुड़ा ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण जौहर सलमान से कहते हैं, “मुझे याद है जब मैं पहली बार आपको अपनी इस फिल्म के बारे में बताने के लिए आपके घर आया था। इस किरदार को करने का ऑफर सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह ठुकरा चुके थे। तब सलमान ने कहा था कि आप कल मुझसे मिलिए।
चंद्रचूड़ और सैफ के पास नहीं था काम, फिर भी किया इंकार : सलमान
इसी वीडियो में आगे सलमान, करण से कहते हैं, कि तुम्हारे लिए फिल्म में शाहरूख को कास्ट करना कोई बड़ी बात नहीं थी। तुम्हारे लिए अमन के कैमियो रोल के लिए कास्टिंग करना मुश्किल था, क्योंकि उस समय सैफअली खान और चंद्रचूड़ ने काम न होने के बाद भी फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। इसके बाद सलमान वीडियो में कहते दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें करण जौहर के टैलेंट पर भरोसा था, लिहाजा इस रोल के लिए हामी भर दी। हालांकि, फिर सलमान ये भी कहते हैं कि इस रोल के बाद भी करण जौहर ने उन्हें अपनी किसी और फिल्म के लिए कास्ट नहीं किया।
मेरे पास कई फिल्में थी, इसलिए किया करण को इंकार : चंद्रचूड़
इस वायरल वीडियो हो रहे वीडियो पर कमेट करते हुए चंद्रचूड़ सिंह ने सलमान को झूठा करार दे दिया। उनके इस कमेंट पर एक यूजर ने सवाल करते हुए सलमान के झूठ के बारे में पूछा। इस पर चंद्रचूड़ ने जबाव देते हुए लिखा- उस वक्त मेरे पास जोश, दाग द फायर, क्या कहना, सिलसिला और प्यार जैसी फिल्मों के ऑफर थे। इस वजह से मैंने करण जौहर की “कुछ कुछ होता है” के कैमियो रोल के लिए इंकार कर दिया था।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- The Girlfriend : रश्मिका मंदाना ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म, जारी हुआ फर्स्ट लुक, देखें VIDEO