भोपालमध्य प्रदेश

लापता ट्रेनी कैप्टन का शव 3 दिन बाद मिला, लेफ्टिनेंट पत्नी से मिलकर लौट रहे थे पचमढ़ी

नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर (एईसी) में पदस्थ ट्रेनी कैप्टन निर्मल शिवराजन का शव बछवाड़ा नदी में मिला। उनका शव घटनास्थल से 2 किमी दूर पेड़ में फंसा हुआ मिला। ट्रेनी कैप्टन की कार गुरुवार सुबह बछवाड़ा नदी में मिली थी।

कार मिलने के बाद गोताखोर ने आर्मी के जवानों के साथ नाव से सर्चिंग की तो बबूल के पेड़ में फंसा शव नजर आया। शव को पीएम के लिए माखन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

कर्नल ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

आर्मी एजुकेशन सेंटर पचमढ़ी के कर्नल राजेश पाटिल ने पचमढ़ी थाने में निर्मल शिवराजन (32) की गुमशुदगी की रिपोर्ट में दर्ज कराई थी। इसके बाद नर्मदापुरम समेत 4 जिलों की पुलिस टीम रायसेन, सीहोर जिले की शाहगंज पुलिस और आर्मी एजुकेशन सेंटर का स्टाफ कैप्टन को तलाश रहा था।

रेस्क्यू टीम को ट्रेनी कैप्टन की कार मिली।

माखन नगर के पास बछवाड़ा गांव में भी नदी किनारे पुलिस, आर्मी SDERF की टीम उन्हें खोज रही थी। घटना के तीन दिन बाद ट्रेनी कैप्टन की कार एक नाले में मिलने के बाद दोपहर बाद उनका शव भी घटनास्थल से 2 किमी दूर मिला।

3 महीने पहले ही हुई थी शादी

ट्रेनी कैप्टन निर्मल कर्नाटक के रहने वाले थे। में उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट गोपीचंदा रहती हैं। 3 महीने पहले ही ट्रेनी कैप्टन की शादी हुई थी। ट्रेनी कैप्टन 13 अगस्त को पत्नी से मिलने के लिए जबलपुर गए थे। 16 अगस्त को उन्हें सुबह 6 बजे सेंटर पर पचमढ़ी पहुंचना था, लेकिन वह पचमढ़ी सेंटर नहीं पहुंचे तो पत्नी लेफ्टिनेंट गोपीचंदा से संपर्क किया गया तो जानकारी लगी की वह 15 अगस्त को ही पचमढ़ी के लिए रवाना हो गए थे।

होमगार्ड के गोताखोर और आर्मी के जवानों को नदी किनारे कैप्टन का शव एक पेड़ में फंसा मिला।

पत्नी से हुई थी आखिरी बार बात

इस मामले सोहागपुर पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त रात 8 बजे पत्नी से उनकी मोबाइल पर आखिरी बार बात हुई थी। जबलपुर से बनखेड़ी, पिपरिया होते हुए पचमढ़ी पहुंचने का सीधा रास्ता है, लेकिन बारिश ज्यादा होने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में वे बाड़ी, बरेली, नसीराबाद मार्ग होते हुए पचमढ़ी जा रहे थे। उन्होंने पत्नी से इस बात का जिक्र भी किया था। हादसे के पीछे आशंका जताई जा रही है कि बारिश ज्यादा होने के चलते संभवतः नाले में कार बह गई।

ये भी पढ़ें: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : SDM का रीडर 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, प्रकरण खारिज करने के लिए मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button