मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सड़क हादसा हो गया है। बता दें कि शनिवार सुबह अमरवाड़ा में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दूल्हा-दुल्हन घायल हो गए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें : MP में बढ़ी ठंड; पहाड़ों पर बर्फबारी, सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट
ऐसे हुआ हादसा
अमरवाड़ा में शनिवार सुबह दूल्हा-दुल्हन को ले जा रही कार एक बिजली के पोल से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दूल्हा, दुल्हन समेत अन्य लोगों को मामूली चोट आई है।
ये भी पढ़ें : सूदखोरों के प्रति जागरुकता के लिए रवाना किए दो रथ, जबलपुर एसपी बहुगुणा ने दिखाई हरी झंडी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। बता दें कि कार सवार सिवनी के निवारी जा रहे थे, तभी अचानक ये हादसा हो गया।