ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

हीरो मोटोकॉर्प के CMD और चेयरमैन पवन मुंजाल के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 24.95 करोड़ की 3 प्रॉपर्टी अटैच

नई दिल्ली। वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी एवं चेयरमैन पवन कुमार मुंजाल के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने पवन मुंजाल की 3 प्रॉपर्टी को अटैच किया है। यह कार्रवाई मनी लॉड्रिग मामले में की गई है। इसकी जानकारी देते हुए ED ने X (टि्वटर) पर लिखा कि, इन प्रॉपर्टी की वैल्यू 24.95 करोड़ रुपए है।

अब तक 50 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच

इससे पहले छापेमारी में एजेंसी ने पवन मुंजाल की 25 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। यानी, अब तक एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट उनकी 50 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर चुकी है।

1 अगस्त को 12 ठिकानों पर की थी छापेमारी

एजेंसी ने 1 अगस्त 2023 को मुंजाल के दिल्ली और गुरुग्राम के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।  जिसमें 25 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी, इसमें विदेशी मुद्रा, सोना और ज्वैलरी बरामद की गई थी। एजेंसी ने DRI की दाखिल चार्जशीट के आधार पर मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया था, इसी के तहत छापेमारी की गई। DRI ने पवन मुंजाल, अमित बाली, हेमंत दहिया और केआर रमन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

क्या हैं आरोप

जांच एजेंसी के मुताबिक, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, पवन मुंजाल अवैध तरीके से देश से बाहर 54 करोड़ रुपए ले गए थे, जिसके बाद DRI और ED ने ये कारवाई की है। डीआरआई ने मुंजाल व अन्य के खिलाफ कस्टम एक्ट के सेक्शन 135 के तहत शिकायत कराई है, जो अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा को भारत से बाहर ले जाने से जुड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें- “मेक इन इंडिया” आईफोन बनाएगी टाटा, विस्ट्रॉन प्लांट का किया अधिग्रहण, 1000 करोड़ में हुई डील

संबंधित खबरें...

Back to top button