जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

घर के पीछे हो रही थी गांजे की खेती, डेढ़ लाख से ज्यादा के पौधे किए जब्त, आरोपी गिरफ्तार

उमरिया। गांजे की अवैध खेती को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी अपने घर के पीछे चोरी छिपे गांजे की खेती कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी और 65 गांजे के पौधे जब्त किए, जिसकी कीमत 1लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

65 गांजे के पौधे जब्त

कोतवाली टीआई राजेश चंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उमरिया शहर से सटे हुए ग्राम सेमरिया में शिव प्रसाद कोल अपने घर के पीछे खेत में चोरी छिपे गांजे की खेती कर रहा है। साथ ही फुटकर बिक्री भी करता है। सूचना पर कोतवाली टीआई ने टीम बनाकर 11 अक्टूबर की शाम को दबिश दी। आरोपी शिवप्रसाद के घर के पीछे मौजूद खेत से 65 नग गांजे के पौधे जब्त किए गए। जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।

आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

आरोपी के खेत से सभी गांजे के पौधों को जब्त कर कोतवाली लाया गया। कोतवाली थाने में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 542/23 धारा 8,20 (a) NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button