बॉलीवुडमनोरंजन

हेमा मालिनी का 73वां बर्थडे आज: एक्ट्रेस के पिता ने धर्मेंद्र से मिलने पर लगा दी थी रोक, नजर रखने के लिए शूट पर जाते थे साथ

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हेमा मालिनी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा हिंदी सिनेमा को दिया है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी हैं। उन्होंने अपने करियर की पीक टाइम में धर्मेन्द्र से शादी कर उनकी दूसरी पत्नी बनी थी। एक्ट्रेस फिल्मी करियर के साथ राजनीति में भी बेहद सक्रिय रही। वो अभी मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं।

10वीं कक्षा से ही आने लगे थे फिल्मों के ऑफर

16 अक्टूबर, 1948 को चेन्नई के पास अम्मनकुड़ी में जन्मी हेमा मालिनी को 10वीं कक्षा से ही फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। उन्होंने 11वीं कक्षा से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। साल 1961 में उन्होंने एक तेलुगु फिल्म ‘पांडव वनवासन’ में नर्तकी का रोल निभाया था। 1968 में आई फिल्म सपनों का सौदागर से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में राज कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने 1970 में ‘जॉनी मेरा नाम’ में काम किया। ये उनके करियर की सुपर हिट फिल्म थी। इसके बाद ‘सीता- गीता’, ‘शोले’, ‘ड्रीमगर्ल’, ‘सत्ते पे सत्ता’ समेत कई फिल्में शामिल हैं।

‘शोले’ की शूटिंग के दौरान आईं धर्मेंद्र के करीब

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के न जाने कितने किस्से मशहूर हैं। उस दौरान दोनों की आशिकी की खबरें सुर्खियों में छाई रहती थी। लेकिन इस रिश्ते से हेमा मालिनी के पिता खुश नहीं थे। इसलिए वो हर पल हेमा मालिनी के साथ रहते थे ताकि एक्ट्रेस धर्मेंद्र से न मिल पाएं। दरअसल हेमा मालिनी के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी का नाम शादीशुदा धर्मेंद्र के साथ जोड़ा जाए, इसलिए हेमा मालिनी के साथ शूटिंग पर परिवार का कोई न कोई सदस्य हमेशा रहता था। लाख कोशिशों के बावजूद 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली।

संबंधित खबरें...

Back to top button