इंदौरमध्य प्रदेश

झाबुआ में CM शिवराज के दिखे सख्‍त तेवर : बोले- गड़बड़ करने वालों को भेजेंगे जेल, प्रदेश में कोई माफिया नहीं चलेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करने झाबुआ और थांदला पहुंचे। इस दौरान फिर सीएम एक्शन अवतार में नजर आए। उन्होंने कहा, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको देने के लिए कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी तरह पैसों की मांग करें, तो मामा शिवराज से शिकायत कर देना, मैं सब ठीक कर दूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई माफिया नहीं चलेगा। सभी के पास घर होगा। बच्चों को पढ़ाई के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस दौरान वे झाबुआ जिले की ग्राम पंचायत देवझिरी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान` के अंतर्गत आयोजित शिविर में शामिल हुए और योजनाओं को लेकर हो रहे कार्यों का फीडबैक लिया।

पात्रों को योजनाओं का मिलेगा लाभ : सीएम

झाबुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ के अंतर्गत शहर के हर वार्ड और गांव की हर पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में अगर पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित है तो तेजी से स्वीकृति दी जा रही है। कोई शेष ना रहे सब को लाभ मिले। यह जनसेवा अभियान भाजपा की सरकार ने शुरू किया है। सीएम ने अधिकारियों से कहा, 31 अक्टूबर तक सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ मिल जाना चाहिए।

गड़बड़ करने वाले दोषियों को भेजेंगे जेल : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि राशन की पर्ची अगर नहीं बनी हो तो आप आवेदन कर देना। गरीब के राशन के लिए मामा के खजाने में पैसे की कमी नहीं है। जो गरीब है उन सब को सस्ता राशन दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो गड़बड़ करेगा, वह बचेगा नहीं। हम जांच करवाएंगे और दोषियों को जेल भेजेंगे। जनता का राशन खाने वाले, आमजनता को परेशान करने वाले मामा के राज में बचेंगे नहीं।

ये भी पढ़ें: मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को गले लगाकर भारत जोड़ रहे

गरीब की थाली, खाली ना रहे : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा, मेरी सरकार जनता की जिंदगी बदलने के लिए है। गरीब के लिए रोटी, कपड़ा, मकान तथा पढ़ाई, लिखाई, दवाई का इंतजाम हमारी ड्यूटी है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत हम राशन भेजते हैं, ताकि गरीब की थाली, खाली ना रहे।

गरीबों को भूखण्ड का मालिक बनाया जाएगा : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा, जिन गरीबों के पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत पट्टा देकर भूखण्ड का मालिक बनाऊंगा। साथ ही सीएम ने कहा, जिन बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में 75% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, चाहे वह अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग, ओबीसी या सामान्य वर्ग के हों, मामा सब के खाते में 25 हजार रुपए डलवा रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button