
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, अमनवीर बैस को भोपाल रेफर करने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर बैस एक दिन पहले ही ग्वालियर से लौटे थे, इसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। जिला अस्पताल के चिकित्सक कलेक्टर के स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए हैं।
गुना बस हादसे के बाद मिली नई जिम्मेदारी
कलेक्टर अमनवीर सिंह पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बेटे हैं। अमनवीर सिंह 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं। बता दें कि गुना में बस हादसे के बाद तरुण राठी को हटाकर अमनवीर सिंह बैंस को गुना का कलेक्टर बनाया गया था।
ये भी पढ़ें- गुना में सड़क हादसा : बेकाबू होकर बस सड़क से उतरकर खेत में पलटी, 13 यात्री घायल