अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Nepal Helicopter Crash : नेपाल के नुवाकोट में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत; उड़ान भरने के 3 मिनट बाद टूटा संपर्क

काठमांडू। नेपाल में नुवाकोट जिले के शिवपुरी इलाके में बुधवार को एक एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। नेपाल पुलिस ने बताया कि काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में पर्वतीय क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 चीनी पर्यटकों समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

हेलीकॉप्टर में 5 लोग थे सवार

स्थानीय मीडिया के अनुसार, पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में दुर्घटनास्थल से 5 शव बरामद किए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नेपाल का ‘एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर 9एन-एजेडी’ काठमांडू से रसुवा जा रहा था। हेलीकॉप्टर दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से रवाना हुआ था। नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के अनुसार, घटना के तुरंत बाद प्रभु हेलीकॉप्टर (9एन-एएनएल) को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया। हेलीकॉप्टर में 5 लोग सवार थे, जिनमें 5 चीनी पर्यटक शामिल थे।

https://x.com/psamachar1/status/1821146866030968941

त्रिभुवन से भरी थी उड़ान

जानकारी के अनुसार, त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया। पुलिस के एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि घटनास्थल से दो पुरुषों, एक महिला और पायलट के शव बरामद किए गए हैं। पायलट की पहचान अरुण मल्ला के रूप में हुई है तथा एक शव के बुरी तरह जल जाने के कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

इससे पहले, 24 जुलाई को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी तथा विमान का कैप्टन ही बचा था।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button