
मप्र में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उज्जैन जिले के मक्सी रोड पर बिजली कंपनी के कार्यालय के सामने शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा पर सवार 3 साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि, माता-पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया।
परिवार के साथ ससुराल जा रहा था मयूर
माधव नगर पुलिस के मुताबिक, कंचनपुरा के रहने वाले मयूर सुनहरे (32) पेट्रोल पंप कर्मचारी है। शनिवार रात 12 बजे के बाद वह अपनी पत्नी दिव्या (30), बेटी गुनगुन (7) एवं बेटे दिव्यांश (3) के साथ एक्टिवा से नीलगंगा स्थित ससुराल जा रहा थे। इसी दौरान मक्सी रोड पर बिजली कंपनी के कार्यालय के सामने एक अनियंत्रित कार ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
माता-पिता व बहन की हालत गंभीर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जहां डॉक्टर ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके माता-पिता व बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल मयूर के परिजनों ने बताया कि दिव्यांश ने घर से नाना के यहां जाने की जिद की तो सभी लोग एक्टिवा से नीलगंगा जाने के लिए घर से निकले और हादसे का शिकार हो गए।
ये भी पढ़ें: महिला ने बुजुर्ग का आपत्तिजनक वीडियो बनाया… फिर किया ब्लैकमेल, बेइज्जती के डर से बुजुर्ग ने लगाई फांसी
आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस
इधर, एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद कार एक पेड़ से टकरा गई। जिससे कार के एयरबैग खुल गए। साथ ही कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से कार जब्त कर थाने पहुंचा दी है। साथ ही आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।