भोपालमध्य प्रदेश

MP बारिश से तरबतर : खतरे के निशान के ऊपर नदियां… मंदिरों में घुसा पानी, डैमों के खुले गेट

मप्र के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते लोगों का बुरा हाल है। नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा उफान पर हैं। साथ ही छोटी नदियां और नाले भी उफनाए हुए हैं। कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलो की सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है।

प्रदेश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश रायसेन में 7 इंच रिकॉर्ड हुई। मंदसौर में शिवना नदी उफनाने से पशुपतिनाथ मंदिर में पानी आ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर्स से प्रदेश के सभी बांधों के जलस्तर की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम कमिश्नर के साथ ही भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर कलेक्टरों से बात करके बारिश से प्रभावित इलाकों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

NDRF और SDERF की टीमें तैनात

विदिशा में अभी NDRF की दो टीमें और SDERF की दो टीमें मौजूद हैं। वहीं, नर्मदापुरम में NDRF की एक टीम और SDERF की तीन टीमें तैनात की गई हैं। रायसेन, सीहोर और हरदा में SDERF की एक टीम मौजूद है। दो टीमें रिजर्व में हैं। भोपाल और जबलपुर में NDRF की एक टीम रिजर्व में है। देर शाम तक NDRF और SDERF की अतिरिक्त टीमें भी इन जिलों में तैनात कर दी जाएंगी।

पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में भरा पानी

मंदसौर जिले के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में पानी भर गया। शिवना नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में बारिश के दिनों में हर साल पानी भर जाता है। भारी बारिश के चलते शिवनी नदी उफान पर है।

जटाशंकर धाम पर भारी बारिश

छतरपुर जिले में बुंदेलखंड के केदारनाथ श्री जटाशंकर धाम में मंदिर के अंदर बारिश का पानी घुस गया। प्रकृति ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।

थावर नदी पर बना पुल टूटा, मंडला-नागपुर मार्ग बंद।

थावर नदी पर बना पुल टूटा

मंडला जिले में भारी बारिश के चलते मंडला-नागपुर मार्ग बंद हो गया है। अत्यधिक बारिश से सिवनी जिले के केवलारी और नैनपुर के बीच बना थावर नदी का पुल टूट गया है। यह पुल सिवनी और मंडला जिले की सीमा के मध्य पर स्थित है। पुल के एक ओर मंडला व दूसरी ओर सिवनी जिले की सीमा है।

नर्मदा नदी से खतरे के निशान से ऊपर

भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के सभी जिलों तथा गुना, शिवपुरी, सागर और देवास में अगले 24 घंटे में वर्षा की स्थिति को देखते हुए बरगी डैम के 21 में से 13 गेट खोलकर 3000 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

भोपाल में गिरा 5 इंच से ज्यादा पानी

भोपाल जिले में दो दिन से बारिश का दौर जारी है। जिले में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटे में 5 इंच पानी गिरा। शहर की बात करें तो 5.50 इंच बारिश हुई है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अत्यधिक बारिश को देखते हुए सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में मंगलवार का अवकाश घोषित किया है। तेज बारिश के कारण भदभदा के 11, कलियासोत के सभी 13 गेट खोल दिए गए थे, फिलहाल 9 गेट खुले हुए हैं।

तवा बांध के सभी गेट खुले

तवा नदी में भारी बारिश के चलते जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते तवा बांध के सभी 13 गेट खोलकर 8610 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। सुखतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी अस्थाई ब्रिज के ऊपर से बह रहा है। यहां भारी बारिश होने पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

मड़ीखेड़ा डैम के 8 गेट खोले गए।

मड़ीखेड़ा डैम के आठ गेट खोले गए

शिवपुरी जिले में स्थित मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में पानी भरने के चलते बांध के आठ गेट खोले गए हैं और 1000 से 2 हजार क्यूमेक्स पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध का वाटर लेवल 344.55 मीटर पर पहुंच गया है। बांध के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है।

भोपाल समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

राजधानी में जारी भारी बारिश के चलते कलेक्टर अवनीश लवानिया ने जिले के शासकीय और निजी स्कूलों में मंगलवार का अवकाश घोषित किया है। वहीं, नर्मदापुरम में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। सीहोर में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभी स्कूलों में दो दिनों का अवकाश घोषित किया है। स्कूल 16 और 17 अगस्त को बंद रहेंगे। वहीं, शाजापुर में अतिवृष्टि के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने कक्षा 01 से 8 तक के स्कूलों में 16 अगस्त का अवकाश घोषित किया है।

ये भी पढ़ें: MP में हो रही भारी बारिश से सरकार अलर्ट, CM शिवराज ने की समीक्षा बैठक; कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

रायसेन में गिरा 7 इंच पानी

बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश रायसेन में 7 इंच हुई। पचमढ़ी और भोपाल में साढ़े 5 इंच, नर्मदापुरम, सागर में साढ़े 3-3 इंच, ग्वालियर, मंडला, नरसिंहपुर में 3-3 इंच, गुना, जबलपुर, बैतूल, दमोह, रतलाम, शिवपुरी में 2-2 इंच, उज्जैन में डेढ़ इंच पानी गिरा। सिवनी, खंडवा, उमरिया, मलाजखंड, छिंदवाड़ा, नौगांव, धार में 1-1 इंच बारिश हुई। इंदौर, खरगोन और दतिया में आधा-आधा इंच बरसात हुई। सतना, रीवा, खजुराहो और सीधी में भी बारिश हुई।

कोलार डैम के गेट खुले

कुरवाई बेतवा पुल के ऊपर से बह रहा पानी

विदिशा जिले के कुरवाई बेतवा पुल के ऊपर पानी आ जाने के चलते सिरोंज, विदिशा, भोपाल, गुना, राजगढ़, ब्यावरा मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है। भारी बारिश के चलते बेतवा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में घुसा पानी

ये भी पढ़ें: बस-ट्रक की आमने सामने भिंड़त, 7 लोग घायल, गुजरात से कोलकाता जा रही बस धार में हादसे का शिकार

 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button