
मप्र के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते लोगों का बुरा हाल है। नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा उफान पर हैं। साथ ही छोटी नदियां और नाले भी उफनाए हुए हैं। कई बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलो की सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
प्रदेश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश रायसेन में 7 इंच रिकॉर्ड हुई। मंदसौर में शिवना नदी उफनाने से पशुपतिनाथ मंदिर में पानी आ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर्स से प्रदेश के सभी बांधों के जलस्तर की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम कमिश्नर के साथ ही भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर कलेक्टरों से बात करके बारिश से प्रभावित इलाकों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
#विदिशा: मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान द्वारा आज सुबह विदिशा कलेक्टर को दिए निर्देश के बाद जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों द्वारा रेस्क्यू किए गए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। देखें #वीडियो@ChouhanShivraj @vidishadm #flood #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1jfKf0IUBo
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 16, 2022
NDRF और SDERF की टीमें तैनात
विदिशा में अभी NDRF की दो टीमें और SDERF की दो टीमें मौजूद हैं। वहीं, नर्मदापुरम में NDRF की एक टीम और SDERF की तीन टीमें तैनात की गई हैं। रायसेन, सीहोर और हरदा में SDERF की एक टीम मौजूद है। दो टीमें रिजर्व में हैं। भोपाल और जबलपुर में NDRF की एक टीम रिजर्व में है। देर शाम तक NDRF और SDERF की अतिरिक्त टीमें भी इन जिलों में तैनात कर दी जाएंगी।
#मंदसौर: भारी #बारिश के चलते #मंदसौर में शिवना नदी उफान पर, #पशुपतिनाथ_मंदिर के गर्भ गृह में घुसा पानी। देखें #वायरल_वीडियो#MPNews #PeoplesUpdate #Flood #rain pic.twitter.com/Gv5jY5fdbz
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 16, 2022
पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में भरा पानी
मंदसौर जिले के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में पानी भर गया। शिवना नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में बारिश के दिनों में हर साल पानी भर जाता है। भारी बारिश के चलते शिवनी नदी उफान पर है।
#छतरपुर: #बुंदेलखंड के #केदारनाथ जटाशंकर धाम में मंदिर के अंदर घुसा #बारिश का पानी । भगवान #भोलेनाथ का अभिषेक प्रकृति ने किया। देखें #वीडियो#MPNews #PeoplesUpdate #Rain pic.twitter.com/WtLGtrYspB
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 16, 2022
जटाशंकर धाम पर भारी बारिश
छतरपुर जिले में बुंदेलखंड के केदारनाथ श्री जटाशंकर धाम में मंदिर के अंदर बारिश का पानी घुस गया। प्रकृति ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।

थावर नदी पर बना पुल टूटा
मंडला जिले में भारी बारिश के चलते मंडला-नागपुर मार्ग बंद हो गया है। अत्यधिक बारिश से सिवनी जिले के केवलारी और नैनपुर के बीच बना थावर नदी का पुल टूट गया है। यह पुल सिवनी और मंडला जिले की सीमा के मध्य पर स्थित है। पुल के एक ओर मंडला व दूसरी ओर सिवनी जिले की सीमा है।
#नर्मदापुरम में #नर्मदा_नदी खतरे के निशान से ऊपर, सेठानी घाट का नजारा। देखें #वीडियो#HeavyRain #flood #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/m7KmzIwvZW
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 16, 2022
नर्मदा नदी से खतरे के निशान से ऊपर
भोपाल, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के सभी जिलों तथा गुना, शिवपुरी, सागर और देवास में अगले 24 घंटे में वर्षा की स्थिति को देखते हुए बरगी डैम के 21 में से 13 गेट खोलकर 3000 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
#भोपाल में लगातार हो रही बारिश, कलियासोत #डैम के नौ गेट खोले गए हैं। नजारा देखने पहुंच रही लोगों की भीड़।#dam #Flood #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/A7eQRDFFlN
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 16, 2022
भोपाल में गिरा 5 इंच से ज्यादा पानी
भोपाल जिले में दो दिन से बारिश का दौर जारी है। जिले में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटे में 5 इंच पानी गिरा। शहर की बात करें तो 5.50 इंच बारिश हुई है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अत्यधिक बारिश को देखते हुए सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में मंगलवार का अवकाश घोषित किया है। तेज बारिश के कारण भदभदा के 11, कलियासोत के सभी 13 गेट खोल दिए गए थे, फिलहाल 9 गेट खुले हुए हैं।
तवा बांध के सभी गेट खुले
तवा नदी में भारी बारिश के चलते जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते तवा बांध के सभी 13 गेट खोलकर 8610 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। सुखतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी अस्थाई ब्रिज के ऊपर से बह रहा है। यहां भारी बारिश होने पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

मड़ीखेड़ा डैम के आठ गेट खोले गए
शिवपुरी जिले में स्थित मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में पानी भरने के चलते बांध के आठ गेट खोले गए हैं और 1000 से 2 हजार क्यूमेक्स पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध का वाटर लेवल 344.55 मीटर पर पहुंच गया है। बांध के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है।
भोपाल समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी
राजधानी में जारी भारी बारिश के चलते कलेक्टर अवनीश लवानिया ने जिले के शासकीय और निजी स्कूलों में मंगलवार का अवकाश घोषित किया है। वहीं, नर्मदापुरम में भी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। सीहोर में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभी स्कूलों में दो दिनों का अवकाश घोषित किया है। स्कूल 16 और 17 अगस्त को बंद रहेंगे। वहीं, शाजापुर में अतिवृष्टि के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने कक्षा 01 से 8 तक के स्कूलों में 16 अगस्त का अवकाश घोषित किया है।
ये भी पढ़ें: MP में हो रही भारी बारिश से सरकार अलर्ट, CM शिवराज ने की समीक्षा बैठक; कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित
रायसेन में गिरा 7 इंच पानी
बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश रायसेन में 7 इंच हुई। पचमढ़ी और भोपाल में साढ़े 5 इंच, नर्मदापुरम, सागर में साढ़े 3-3 इंच, ग्वालियर, मंडला, नरसिंहपुर में 3-3 इंच, गुना, जबलपुर, बैतूल, दमोह, रतलाम, शिवपुरी में 2-2 इंच, उज्जैन में डेढ़ इंच पानी गिरा। सिवनी, खंडवा, उमरिया, मलाजखंड, छिंदवाड़ा, नौगांव, धार में 1-1 इंच बारिश हुई। इंदौर, खरगोन और दतिया में आधा-आधा इंच बरसात हुई। सतना, रीवा, खजुराहो और सीधी में भी बारिश हुई।
कोलार डैम के गेट खुले
#भोपाल: #बारिश के चलते बांधों में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण कोलार #डैम के चार गेट खोल दिए गए। देखें #वीडियो#dam #HeavyRain #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WgPeVAc8cG
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 16, 2022
कुरवाई बेतवा पुल के ऊपर से बह रहा पानी
विदिशा जिले के कुरवाई बेतवा पुल के ऊपर पानी आ जाने के चलते सिरोंज, विदिशा, भोपाल, गुना, राजगढ़, ब्यावरा मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है। भारी बारिश के चलते बेतवा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में घुसा पानी
#भोपाल लगातार #बरसात के चलते ग्रामीण इलाकों में पानी घरों में घुसा, #वीडियो हलाली डैम के किनारे बसे कायमपुर गांव का है।#Dam #Flood #rain #PeoplesUpdate pic.twitter.com/RzMPLFQE47
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 16, 2022
ये भी पढ़ें: बस-ट्रक की आमने सामने भिंड़त, 7 लोग घायल, गुजरात से कोलकाता जा रही बस धार में हादसे का शिकार