ताजा खबरराष्ट्रीय

प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर केरल पहुंची एयर होस्टेस, तलाशी लेने पर हैरान रह गए अधिकारी

कन्नूर। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस के पास से करीब एक किलो सोना बरामद करने का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। एयर होस्टेस यह सोना मस्कट से कथित तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में छिपाकर ला रही थी। बताया जा रहा है कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है।

14 दिनों की रिमांड पर लिया

एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है। डीआरआई कोचीन की विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने सुरभि को एयरपोर्ट पर रोका। उसके पास से करीब 960 ग्राम सोना जब्त किया गया। आरोपी खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

तलाशी ली तो हैरान रह गए अधिकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर होस्टेस सुरभि खातून से गहन पूछताछ की गई। जिससे पता चला कि सुरभि ने पहले भी कई बार सोने की तस्करी की है। सुरभि मस्कट से कन्नूर में उतरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की केबिन क्रू मेंबर थी। खुलासा हुआ कि सोने को एक शेप दे दिया गया था। पुरुष गुप्तांग की शक्ल में सोने को उस एयरहोस्टेस ने अपने प्राइवेट पार्ट में डाल रखा था। सोने को जिस आकार में बनाकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उससे एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी हैरान हैं।

गौरतलब है कि भारत में यह पहला मामला है, जिसमें एयरलाइन के किसी क्रू मेंबर को मलाशय में सोना छिपाकर तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें- Ashoknagar News : बदमाशों का आतंक, तलवारों के बल पर एक युवती को उठाने पहुंचे, भाई-पिता को किया घायल, भीड़ देखकर भागे, वायरल हुआ VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button